इंडिया न्यूज, लखीमपुर खीरी।
Kisan Mahapanchayat will be held in Tikunia Today : तिकुनिया हिंसा में गवाह पर हमले समेत कई बिंदुओं पर विचार विमर्श करने के लिए तिकुनिया के कौड़ियाला घाट गुरुद्वारा परिसर में भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी गुट की महापंचायत होगी। इस महापंचायत की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। (Kisan Mahapanchayat will be held in Tikunia Today)
महापंचायत में चढ़ूनी गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी भी शामिल होंगे। महापंचायत में तिकुनिया कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र की जमानत, गवाहों पर हमले, राकेश टिकैत और सरकार के बीच हुए समझौते के किए गए वादे पूरे न होने पर चर्चा की जाएगी। वहीं एमएसपी, किसानों पर फर्जी मुकदमे में किसानों की गिरफ्तारी पर चर्चा होगी।
बैठक में तिकुनिया हिंसा में अगली रणनीति तय करने के साथ एमएसपी पर भी चर्चा होगी। भाकियू चढृनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने पूरनपुर के एक बारात घर में अपने समर्थकों के साथ बैठक कर किसानों से सोमवार को लखीमपुर पहुंचने का आह्वान किया। (Kisan Mahapanchayat will be held in Tikunia Today)
पीलीभीत में भाकियू चढूनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी रविवार को दोपहर करीब दो बजे असम हाईवे स्थित सुख अमृतपाल सिंह छीना के बारात घर पहुंचे। यहां उन्होंने अपने समर्थकों के साथ पिछले दिनों दिल्ली बॉर्डर पर चले आंदोलन, एमएसपी और लखीमपुर हिंसा पर विचार विमर्श किया।
(Kisan Mahapanchayat will be held in Tikunia Today)