होम / Krishna Janmabhumi Case: HC के फैसले पर नहीं सहमत शाही ईदगाह कमेटी, जानें खबर

Krishna Janmabhumi Case: HC के फैसले पर नहीं सहमत शाही ईदगाह कमेटी, जानें खबर

• LAST UPDATED : August 3, 2024

India News UP (इंडिया न्यूज़), Krishna Janmashtami Case: श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर शाही ईदगाह कमेटी असहमत है और इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का ऐलान किया है। ईदगाह कमेटी के वकील महमूद प्राचा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को लेकर अपनी असहमति जताई है। जानकारी के मुताबिक वकील महमूद प्राचा ने बताया कि उन्होंने हाईकोर्ट के फैसले का अध्ययन किया है और उसमें कई खामियां पाई हैं। उन्होंने कहा कि यह फैसला सम्मान के लायक नहीं है और इसी कारण इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी। बता दें कि मथुरा मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई है और अगली सुनवाई तक यह रोक जारी रहेगी।

Read More: Mathura Temple: दानपेटी से 1.9 करोड़ रुपए लेकर पुजारी फरार! जानें पूरा मामला

अगले हफ्ते दाखिल होगी अपील

इस मामले में वकील प्राचा ने यह भी बताया कि अगले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट में शाही ईदगाह मस्जिद की अपील दाखिल की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने विश्वास जताया है कि सुप्रीम कोर्ट इस फैसले पर रोक लगाएगा और सुनवाई में बदलाव करेगा। देखा जाए तो यह मामला बहुत ही संवेदनशील है और इससे संबंधित फैसले पर सभी पक्षों की नजरें टिकी हैं। दूसरी तरफ शाही ईदगाह कमेटी का मानना है कि सुप्रीम कोर्ट में उन्हें न्याय जरूर मिलेगा और इस बड़े मुद्दे पर सही फैसला आएगा। इस मामले में अब सभी को अगले कदम का इंतजार हैं।

Read More: Aligarh Farmers: योगी सरकार के खिलाफ हुए किसान, सरकार पर लगाए ये आरोप

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox