India News (इंडिया न्यूज),Lakhimpur Kheri News: यूपी के लखीमपुर खीरी में इन दिनों किसान भालू बनकर अपने खेत की रखवाली करने के लिए मजबूर हैं। किसान अपनी उपज को आवारा जानवर और बंदरों से बचाने के लिए लगातार नए-नए तरीके खोजते रहते हैं। वहीं अब किसान खुद भालू बनने को मजबूर हैं। जिससे उनकी फसल की रखवाली की जाए। भीषण गर्मी में रात हो या दोपहर यह किसान भालू की ड्रेस पहन कर गन्ना आदि फसलों की रखवाली करते हैं। तस्वीरों में साथ देखा जा सकता है कि कड़ी गर्मी और तपती धूप के बावजूद भी किसान अपने खेत में भालू के वेश में डटे हुए हैं।
लखीमपुर खीरी के मितौली तहसील इलाके के ढखौरा गांव के किसान विनय कुमार अभिनव आदि किसान भालू की ड्रेस पहनकर खेत खलिहान में घूमते नज़र आ रहे हैं। कारण है भालू के वेष में अपनी फसलों को बचाया जा सके। किसान तरह-तरह के प्रयोग करने के बाद अब लगभग 2 साल से भालू की ड्रेस पहनकर खेत की रखवाली कर रहे हैं। जिससे अपनी फसलों को आवारा जानवर वा बंदरों से बचाया जा सके। किसान खेतों में बिलकुल भालू की तरह ही लगते हैं। तहसील इलाके के हेरम खेड़ा, पिपरिया, ढखौरा ,रहजनिया आदि गांव के लोग भालू बनकर अपनी फसल बचा रहे हैं।