Lakhimpur Kheri
इंडिया न्यूज, लखीमपुर खीरी (Uttar Pradesh) । लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुई हिंसा मामले में आरोपी आशीष मिश्र को बड़ा झटका लगा है। सोमवार को लखीमपुर की अदालत ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष की डिस्चार्ज एप्लीकेशन खारिज कर दी। अदालत ने आशीष समेत 13 लोगों का पत्र खारिज किया है। अब 6 दिसंबर को आरोप तय किए जाएंगे। बता दें कि लखीमपुर हिंसा के दौरान 4 किसानों की जीप से कुचलने के बाद मौत हो गई थी। कुल 8 लोग मारे गए थे।
दरअसज, सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट से आरोप तय करने के लिए मामले को निर्धारित करने के लिए कहा था।
जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस विक्रमनाथ की खंडपीठ को सूचित किया गया कि इस तथ्य के बावजूद कि पहले ही चार्जशीट जमा कर दी गई थी। ट्रायल कोर्ट ने अभी तक चार्ज फ्रेमिंग के संबंध में उचित आदेश पारित नहीं किया है।
दरअसल, लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर 2021 को कई किसान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के दौरे का विरोध कर रहे थे। आरोप है कि आशीष मिश्रा के काफिले ने चार प्रदर्शनकारी किसानों को कुचल दिया। इससे गुस्साए किसानों ने एक पत्रकार और तीन और लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।
यह भी पढ़ें: महिला ने पति के खिलाफ लिखाई कम्प्लेन, शादी के बाद भी रहता है गर्लफ्रेंड के साथ