इंडिया न्यूज़, आगरा:
Last Rites Of Martyr Wing Commander Prithvi Singh: तमिलनाडु के कुन्नूर में बीते बुधवार को हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में CDS बिपिन रावत के साथ शहीद हुए 13 सैनिकों में आगरा के विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंच गया है। उनके घर पर सुबह से ही हजारों लोगों की भीड़ शहीद पृथ्वी के अंतिम दर्शन के लिए जुटी है। नम आंखें आगरा के लाल काे श्रद्धांजलि दे रहीं हैं। शहीद पृथ्वी की अंतिम यात्रा सरन नगर से ताजगंज तक जाएगी जिसके लिए नगर निगम की ओर से चौराहों पर लाउडस्पीकर लगाए गए हैं, और प्रशासन ने सारी तैयारियां कर लीं हैं।
शहीद विंग कमांडर शहीद पृथ्वी सिंह चौहान का दोपहर में अंतिम संस्कार होगा। परिवार के लोगों ने बताया है कि DNA जांच की वजह से पार्थिव शरीर आने में देरी हुई। विंग कमांडर के चाचा यशपाल सिंह ने बताया है कि उनके घर से एमजी रोड होते हुए ताजगंज मोक्ष शमशान घाट तक अंतिम यात्रा निकाली जाएगी, प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है। राजकीय सम्मान से उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
आगरा के लाल को अंतिम विदाई देने के लिए जनसैलाब सुबह से ही उमड़ रहा है। बड़ी संख्या में कॉलेज और स्कूलों के छात्र उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए पहुंच रहे है। अपने बेटे का चेहरा देखने के लिए पिता की आंखें पथरा गई हैं, शहीद की मां और बड़ी बहन पार्थिव शरीर लेने के लिए एक दिन पहले दिल्ली पहुंच गई थीं। बेटे को याद कर उनके पिता सुरेंद्र सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है। हर कोई उन्हें दिलासा दे रहा है, लेकिन पिता बेटे के जाने का दर्द सहन नहीं कर पा रहे हैं।