इंडिया न्यूज, कानपुर।
नौबस्ता के ब्लॉक स्थित बालाजी पार्क में क्रिकेट खेल रहे छात्रों की बॉल आरएसएस वालों के ग्रुप में चली गई। इससे नाराज आरएसएस के लोगों ने छात्रों को पूरे मैदान में दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडों से पीटा। कुछ देर बाद दूसरे पक्ष से भी कई लोग आ गए और दोनों पक्षों से जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें 3 लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि जूही बारादेवी निवासी अनुराग पाल इंटरमीडिएट के छात्र हैं। अनुराग ने बताया कि किदवई नगर के ब्लॉक में कोचिंग पढ़ने जाते हैं। एक कोचिंग पढ़ने के बाद दूसरी कोचिंग के बीच आधे घंटे का समय रहता है। इस दौरान वह अपने दोस्तों के साथ कोचिंग के पास स्थित बालाजी पार्क में क्रिकेट खेलने लगे।
इस दौरान पार्क में आरएसएस की शाखा भी चल रही थी। तभी मैच के दौरान गेंद आरएसएस की शाखा की तरफ चली गई। इससे नाराज लोगों ने गाली-गलौच करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर वहां मौजूद 20 से 25 लोगों ने लाठी-डंडों से उन लोगों की पिटाई करनी शुरू कर दी। हमले में अनुराग पाल, बर्रा निवासी आर्यन राजावत और नौबस्ता निवासी आर्यन गुप्ता का सिर फट गया। छात्रों ने घटना की जानकारी 112 में दी। पुलिस के आने से पहले ही हमलावर वहां से भाग निकले। पीड़ित छात्रों ने थाने में तहरीर दी है। वहीं, थोड़ी देर बाद आरएसएस के लोग भी थाने पहुंचे और छात्रों के खिलाफ तहरीर दे दी। थाना प्रभारी रत्नेश सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है।
यह भी पढ़ेंः बग्गा प्रकरण पर पंजाब सरकार को झटका, हाईकोर्ट ने लगाई गिरफ्तारी पर रोक