होम / Leaders will Try to Impress Voters : वेस्ट यूपी में आज दिग्गजों का दंगल, वोटरों को पटाने की कोशिश करेंगे बड़े नेता

Leaders will Try to Impress Voters : वेस्ट यूपी में आज दिग्गजों का दंगल, वोटरों को पटाने की कोशिश करेंगे बड़े नेता

• LAST UPDATED : February 3, 2022

इंडिया न्यूज, मेरठ।

Leaders will Try to Impress Voters : वेस्ट यूपी में आज बड़े-बड़े नेता अपने प्रत्याशियों के पक्ष में अलग-अलग प्रचार करते हुए नजर आएंगे। यूं कहें गुरुवार को दिग्गजों का सियासी दंगल देखने को मिलेगा। जानकारी के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जहांगीराबाद में कार्यक्रम करेंगे। वहीं अमित शाह का डिबाई में भी कार्यक्रम है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी बुलंदशहर, स्याना, अनूपशहर, शिकारपुर, खुर्जा और सिकंदराबाद में कार्यक्रम करेंगे। जबकि बीएसपी सुप्रीमो मायावती गाजियाबाद में एक जनसभा को संबोधित करेंगी। सीएम योगी आदित्यनाथ भी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। अमित शाह हेलीकॉप्टर से जहांगीराबाद के नवीन अनाज मंडी पहुंचेंगे। इसके बाद वे डिबाई में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

अखिलेश यादव और जयंत चौधरी झोंकेंगे पूरी ताकत (Leaders will Try to Impress Voters)

एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी अध्यक्ष मुखिया जयंत चौधरी का हेलीकॉप्टर बुलंदशहर के पुलिस लाइन में उतरेगा। दोनों नेता डीएम रोड पर जनसभा करते हुए संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। दोपहर 12 बजे जनसंपर्क करते हुए काला आम चौराहा, धमेड़ा अड़ा, अगौता, स्याना विधानसबा के सैदपुर, बीबीनगर, गांव सटला से सिकंदराबाद विधानसभा के गांव धनौरा से ककोड़ तक जनसंपर्क करेंगे। कांग्रेस महासचिव और प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी दोपहर 12 बजे जहांगीराबाद में जनसंपर्क करेंगी। इस बाबत पूर्व विधायक गजेंद्र सिंह ने बताया कि मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाने और जनता की मांग पर प्रियंका गांधी ने कार्यक्रम आयोजित कराया है।

सीएम योगी करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस (Leaders will Try to Impress Voters)

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 11 बजेपी यूपी बीजेपी राज्य मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसके बाद कल सीएम योगी गोरखपुर शहर सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। सीएम योगी शुक्रवार को नामांकन दाखिल करेंगे। सीएम आज तीन दिन के प्रवास पर गोरखुपर जाएंगे। बीएसपी सुप्रीमो मायावती आज गाजियाबाद पहुंचेंगे। यहां वो कविनगर स्थित रामलीला मैदान में बसपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसंवाद और चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी। इस जनसभा में मेरठ मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों में पार्टी के उम्मीदवार मौजूद होंगे। इसके बाद मायावती 5 फरवरी को सहारनपुर और 6 फरवरी को अलीगढ़ में चुनाव प्रचार करेंगी।

(Leaders will Try to Impress Voters)

Also Read : This Budget Nectar was the Last Poison : ये बजट अमृत तो पिछला जहर था क्या, शामली पहुंचे अखिलेश-जयंत ने पूछे सवाल

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox