होम / Locked in Lucknow Jail for 38 Days : जेल में बंद आरोपी पर पांच लाख का इनाम

Locked in Lucknow Jail for 38 Days : जेल में बंद आरोपी पर पांच लाख का इनाम

• LAST UPDATED : March 7, 2022

Locked in Lucknow Jail for 38 Days

इंडिया न्यूज, लखनऊ : Locked in Lucknow Jail for 38 Days बाइक बोट घोटाले में तीन दिन पहले जिन चार वांछितों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है, उसमें से एक आरोपी बीते 38 दिनों से जेल में है। यानी जो व्यक्ति जेल के अंदर है उस पर भी शासन ने पांच लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया।

27 जनवरी को किया था गिरफ्तार

3 मार्च को शासन ने बाइक बोट घोटाले में वांछित चार आरोपियों दीप्ति बहल, लोकेंद्र सिंह, भूदेव और विजेंद्र सिंह हुड्डा पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। यह इनाम अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से घोषित किया गया था। इसमें बुलंदशहर के रहने वाले लोकेंद्र सिंह को यूपी एसटीएफ ने 27 जनवरी को ही मथुरा से गिरफ्तार किया था।

गिरफ्तारी के बाद इनाम की घोषणा

अफसरों ने बताया कि डीजी आर्थिक अपराध अनुसंधान की ओर से 24 जनवरी को भेजे गए पत्र के आधार पर आरोपियों पर इनाम 50 हजार रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये किया गया है। एसटीएफ ने लोकेंद्र की गिरफ्तारी 27 जनवरी को की थी, लेकिन इसकी सूचना आर्थिक अनुसंधान के अधिकारियों द्वारा शासन को नहीं दी गई। असकी वजह से गिरफ्तारी के बाद भी लोकेंद्र पर इनाम घोषित कर दिाा गया।

Also Read : FIR on Rohtas Group in 9.15 crore Fraud : 9.15 करोड़ धोखाधड़ी में रोहतास ग्रुप पर एफआईआर

Read More : IIT Kanpur Professor Claims : 22 जून से कोरोना की चौथी लहर, अगस्त में आएगा पीक

Also Read : Covid 19 Vaccination In India विशेषज्ञों की राय पर निर्भर करेगा 15 तक की उम्र के बच्चों का टीकाकरण

Connect With Us : Twitter Facebook

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox