India News UP (इंडिया न्यूज़),Lok Sabha Election 2024: यूपी के मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कल यानि रविवार को राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में सपा प्रत्याशी रुची वीरे के लिए चुनावी जनसभा कर वोट के लिए निवेदन करेंगे। वहीं जनसभा स्थल के सामने ही सपा सांसद डॉक्टर एस टी हसन का घर है लेकिन उन्हें कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया।
एस टी हसन ने कहा कि उन्हें कार्यक्रम के में आने के लिए नहीं कहा गया है। इस कारण वो कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। सपा सांसद एस टी हसन ने कहा कि मेरा टिकट कियों नहीं काटा गया है मै जानना चाहता हूं। मैं आजम खान से पूछूंगा कि आखिर क्यों मेरा टिकट काटा गया। इसके आगे अपनी बात कहते हुए सपा सांसद ने कई गंभीर आरोप लगाए और कहा, बीजेपी और संघ के कुछ लोग समाजवादी पार्टी के अंदर हैं जिन्होंने अखिलेश यादव को गुमराह कर मेरा टिकट कटवाया है। इस कारण मैं सपा उम्मिदवार का चुनाव प्रचार हरगिज नहीं करूंगाल और न कल अखिलेश यादव की चुनावी जनसभा में जाऊंगा।
एस टी हसन ने कहा कि इससे पार्टी उम्मिदवारों को नुकसान होगा लेकिन पार्टी प्रत्याशी को लगता है कि वो अपने बल पर चुनाव जीत जाएगी इस कारण मुरादाबाद के नेताओं की उन्हें जरूरत नहीं है। वहीं मुरादाबाद समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने बोला कि सपा सांसद की नाराजगी राष्ट्रीय अध्यक्ष और सपा सांसद के बीच का मामला है। इसमें हम कुछ कह नहीं सकते।
Also Read- Lok Sabha Elections: अखिलेश यादव से आज मिलेंगे संजय सिंह! क्या यूपी में AAP लड़ेगी चुनाव?