होम / Lok Sabha Election: चौथे चरण में यूपी के 28% उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले, 41% करोड़पति

Lok Sabha Election: चौथे चरण में यूपी के 28% उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले, 41% करोड़पति

• LAST UPDATED : May 4, 2024

India News up (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Election: देश में लोकसभा चुनाव का चौथा फेज 13 मई को होने हैं। इससे पहले उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच (UPEW) और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने शनिवार, 4 मई को एक लीस्ट जारी की है, जिसमें प्रदेश भर में चौथे चरण में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों का लेखा जोखा है। ADR ने लीस्ट जारी करते हुए कहा कि प्रदेश भर में लगभग 28% उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि इस चरण में 41% उम्मीदवार करोड़पति हैं।

28% उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक

उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में अकबरपुर, बहराइच, धौरहरा, इटावा, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, कानपुर, खीरी, मिश्रिख, शाहजहांपुर, सीतापुर और उन्नाव की 13 सीटों पर चुनाव लड़ रहे सभी 130 उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण किया गया। इस जारी रिपोर्ट के अनुसार, 130 में से 36 उम्मीदवार यानी 28% उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले बताए हैं। इसके साथ इनमें से 23% उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

आपराधिक मामले घोषित करने वाले प्रत्याशियों का पार्टीवार ब्यौरा देखें तो भाजपा के 13 में से 4 यानी 31%, बसपा के 13 में से 5 यानी 38%, सपा के 11 में से 7 यानी 64%, कांग्रेस के 2 में से 2 यानी 100%, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी के 4 में से 1 यानी 25%, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के 3 में से 2 यानी 67% प्रत्याशियों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

41% प्रत्याशी करोड़पति

यूपी इलेक्शन वॉच एडीआर के स्टेट कोऑर्डिनेटर संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि 130 में से 53 यानी 41% प्रत्याशी करोड़पति हैं। रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा के 13 में से 13 यानी 100%, बसपा के 13 में से 10 यानी 77%, सपा के 11 में से 10 यानी 91%, कांग्रेस के 2 में से 2 यानी 100% उम्मीदवार करोड़पति हैं।

चौथे चरण के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.54 करोड़

यूपी लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.54 करोड़ रुपये है। भाजपा के 13 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति करीब 9 करोड़ रुपये है। बसपा के 13 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.67 करोड़ रुपये और समाजवादी पार्टी के 11 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 16.71 करोड़ रुपये है। कांग्रेस के दो उम्मीदवारों की औसत संपत्ति करीब 19 करोड़ रुपये है।

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के उम्मीदवारों में उन्नाव से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही अन्नू टंडन हैं, जिनकी संपत्ति करीब 79 करोड़ रुपये है। इसी तरह कन्नौज से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अखिलेश यादव की संपत्ति 42 करोड़ रुपये है। कांग्रेस के टिकट पर कानपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे आलोक मिश्रा के पास करीब 35 करोड़ रुपये की संपत्ति है। खीरी विधानसभा क्षेत्र से उत्तर प्रदेश रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार कुमारी पंचशीला आनंद ने अपनी संपत्ति शून्य घोषित की है, जबकि 4 उम्मीदवारों ने अपना पैन घोषित नहीं किया है।

Also Read- Accident News: दर्दनाक हादशा, ट्रेन के कटकर सिपाही की मौत, रेलवे ट्रैक पर शरीर के टुकड़े बिखरे

28% उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता 5वीं से 12वीं कक्षा पास

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में 130 में से 37 (28%) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता 5वीं से 12वीं कक्षा पास घोषित की है। जबकि 85 (65 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता स्नातक और उससे अधिक घोषित की है। एक उम्मीदवार ने अपनी शैक्षणिक योग्यता डिप्लोमा धारक घोषित की है। पांच उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता साक्षर और 2 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता निरक्षर घोषित की है।

35 प्रतिशत उम्मीदवारों की आयु 25 से 40 वर्ष

चौथे चरण में उम्मीदवारों की आयु की बात करें तो 130 में से 46 (35 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 40 वर्ष के बीच घोषित की है, जबकि 64 (49 प्रतिशत) ने अपनी आयु 41 से 60 वर्ष के बीच घोषित की है। इसके अलावा 20 (15 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 61 से 80 वर्ष के बीच घोषित की है। चौथे चरण के चुनाव में कुल 16 (12 प्रतिशत) महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं। यूपी इलेक्शन वॉच-एडीआर के मुख्य संयोजक संजय सिंह ने कहा कि सभी पार्टियां महिलाओं को टिकट देने में कंजूसी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक यूपी में चार चरणों के चुनाव में पार्टियों ने महिलाओं को टिकट देने में रुचि नहीं दिखाई है।

Also Read- CM Yogi ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- विरासत टैक्स औरंगजेब का ‘जजिया कर’ है

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox