इंडिया न्यूज, प्रयागराज:
यूपी सरकार के निर्देश के बाद स्थानीय प्रशासन धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर को लेकर एक्शन में आ गया है। हाल यह है कि मंदिरों और मस्जिदों में मानक से अधिक और बिना अनुमति लाउडस्पीकर अब नहीं लगाए जा सकेंगे। आरती और अजान की आवाज दूर तक नहीं सुनाई देगी। जहां पूजा व इबादत होगी, वहीं के लोग उसे सुन पाएंगे। पुलिस ने शासन के आदेश पर धार्मिक स्थलों के लाउडस्पीकर उतरवाने शुरू कर दिए हैं।
प्रयागराज मंडल के भी जनपदों में धर्म स्थलों से अतिरिक्त लाउडस्पीकर हटवाए जा रहे हैं। अभियान चलाकर प्रयागराज समेत कौशांबी और प्रतापगढ़ में पुलिस ने धर्म स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाए। पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने मंदिरों पर जाकर पुजारियों से बात की। मस्जिदों में मुतवल्ली से मिले। उनको बताया कि यह कार्रवाई समान रूप से की जा रही है। लाउडस्पीकर की आवाज धर्म स्थल तक ही सीमित रहे, ऐसा प्रयास है। यही सरकार का आदेश भी है। इस पर दोनों धर्मों के लोग सहज ही माने और संतुष्ट हुए।
यह भी पढ़ेंः यूपी में मंदिर हो या मस्जिद, धीमी हुई लाउडस्पीकर की आवाज
यह भी पढ़ेंः अखिलेश यादव ने कहा, कामन सिविल कोड का विरोध करेगी सपा