होम / Lucknow: मुफ्त में! डॉक्टरों ने कर दी ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी, निजी अस्पताल मांग रहे थे 10 लाख

Lucknow: मुफ्त में! डॉक्टरों ने कर दी ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी, निजी अस्पताल मांग रहे थे 10 लाख

• LAST UPDATED : June 8, 2024

India News UP (इंडिया न्यूज), Lucknow: बलरामपुर के अस्पताल में शुक्रवार को OT की टेबल पर बुजुर्ग को पूरी बेहोशी देने के बजाय सुन्न कर ब्रेन ट्यूमर की सफल सर्जरी की गई। इस दौरान मरीज OT टेबल पर घुंघरू बजाता रहा।

यह है पूरा मामला

Neuro Surgeon डॉ. विनोद तिवारी ने बताया कि 79 वर्षीय रमेश चंद्र शुक्ला के मस्तिष्क के बाएं हिस्से में ट्यूमर था। यह हिस्सा दाएं हाथ-पैर और बोलने को नियंत्रित करता है। ट्यूमर मस्तिष्क के हिस्से को दबा रहा था, जिससे परेशानी बढ़ रही थी। डॉ. तिवारी ने बताया कि मरीज की उम्र ज्यादा थी।

ये भी पढ़ें: गजब की कंपनी! वजन घटाने के लिए दे रही दबा कर पैसा

ऐसे में पूरी तरह बेहोशी में ऑपरेशन करने पर हाथ-पैर के लकवाग्रस्त होने या आवाज चले जाने का खतरा था। इसलिए अर्धचेतना और सुन्नपन में ऑपरेशन किया गया।

सर्जरी के दौरान मरीज के दाहिने हाथ-पैर में घुघरू बांधकर बजवाई गई। ऑपरेशन के बाद मरीज ICU में है। करीब साढ़े तीन घंटे चला ऑपरेशन मुफ्त में हुआ, जबकि निजी अस्पताल में लगभग 10 लाख का खर्चा बताया गया था।

डॉक्टर ने बताया ये…

डॉ. पवन कुमार अरुण ने बताया यह ऑपरेशन चुनौती भरा था। मरीज की उम्र ज़्यादा थी, इसके अलावा वह दिल, किडनी व चेस्ट की बीमारियों से भी जूझ रहे थे। ऐसे में दवाओं से सभी बीमारियों को काबू करने के बाद ऑपरेशन सफलता पूर्वक किया गया।

ये भी पढ़ें: Jhansi: पति की मौत के बाद, नौकरी के लिए तीन पत्नियां पहुंचीं विभाग…अफसर रह गए हैरान

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox