इंडिया न्यूज,लखनऊ:
Lucknow Fire breaks in factory चिनहट में देवां रोड अपट्रान चौकी के पास स्थित अलमारी फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। अग्निकांड के दौरान फैक्ट्री में रखे गैस सिलिंडर ताबड़तोड़ धमाकों के साथ फटे। घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आधा दर्जन गाड़ियों की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
देवां रोड अपट्रान चौकी के पास गीता अलमीरा फैक्ट्री है। सोमवार तड़के फैक्ट्री से धुंआ और आग की लपटें निकलती देख गार्ड ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग दौड़े उन्होंने पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
आग बेकाबू होते देख लोगों ने दमकल को सूचना दी। इस बीच आग की तपिश से फैक्ट्री में रखे सिलिंडर ताबड़तोड़ धमाकों के साथ फटने लगे। आस पड़ोस में अफरा-तफरी मच गई। लोग भागने लगे। दमकल कर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। अग्निकांड के दौरान फैक्ट्री में रखी बड़ी संख्या में अलमारियां और अन्य सामान जल गया। एफएसओ गोमतीनगर ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि गैस रिसाव के कारण आग लगी है। आग लगने के मूल कारणों की जांच की जा रही है।
सीएफओ विजय कुमार ने बताया कि फैक्ट्री में आग से सुरक्षा के संसाधन नहीं थें। फैक्ट्री के पास फायर विभाग की एनओसी थी कि नहीं इसकी भी जांच की जा रही है। फैक्ट्री मालिक को नोटिस देकर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Also Read: Bhanu Pratap Allegation : भानु प्रताप का आरोप, कांग्रेस की फंडिग से चल रहा है किसान आंदोलन