इंडिया न्यूज, लखनऊ: Lucknow Levana Hotel Fire Crash : लखनऊ का लेवाना होटल अपने अग्निकांड के बाद जबरदस्त चर्चा में आया। आग लगने से कई की मौत हो गई थी। इसके बाद सीएम योगी ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। हालात यह रहे कि होटल की जांच हो रही थी। प्राथमिक जांच में होटल में नियमों की अनदेखी सामने आ रही है। अब इस होटल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है और इसे सील किया गया है।
पुलिस प्रशासन और लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए लेवाना होटल को बुधवार को सील कर दिया। एलडीए ने मंगलवार को ही होटल लेवाना सील करने के आदेश जारी किए थे। यह कार्रवाई प्राधिकरण के प्रवर्तन अधिकारी राजीव कुमार के नेतृत्व में की गई है। एलडीए के मुताबिक, अभी अग्निकांड की जांच चल रही है। जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक होटल सील करने की कार्रवाई की गई है। सूत्रों की मानें तो पिछले सप्ताह ही लेवाना होटल को सील करने की कार्रवाई होनी थी, लेकिन किसी कारणवश नहीं हो सकी।
यह भी पढ़ेंः Gorakhpur News : बेकाबू कार ने फुटपाथ पर सो रहे तीन मजदूरों को कुचल दिया