India News (इंडिया न्यूज़), Syed Firoz Alam, Lucknow News, यूपी में वक्फ संपत्तियों को सही इस्तेमाल करने और उन पर अवैध कब्जे हटाने को लेकर आज एक अहम समीक्षा बैठक इंदिरा भवन स्थित अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय में आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने केंद्र सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के ज्वाइंट सेक्रेटरी पीएस बक्शी, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग, निदेशक जे रिभा तथा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश में वक्फ संपत्तियों से संबंधित मामलों की।
बैठक में राज्य मंत्री ने वक्फ की संपत्तियों का इस्तेमाल मुस्लिम समाज के विकास के लिए होने पर जोर दिया, तथा वक्फ को अवैध कब्जों से मुक्त करने पर जोर दिया। साथ ही प्रदेश भर से आए हुए लोगों से वक्फ के विकास संबंधित चर्चा की।
बीते दिनों केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी ने देशभर के वक्फ बोर्ड के चेयरमैन के साथ बैठक कर वह वक्फ विकास के संबंध में चर्चा की थी। उसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश में राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने अपर मुख्य सचिव, निदेशक व केंद्र से आए ज्वाइंट सेक्रेटरी के साथ समीक्षा बैठक कर वक्फ संबंधित विभिन्न मसलों पर चर्चा की।
अन्य राज्यों के मुकाबले उत्तर प्रदेश में शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड के पास बेशुमार संपत्ति है। सुन्नी वक्फ बोर्ड के पास एक लाख 25 हज़ार से ज्यादा वक़्फ़ की संपत्तियां रजिस्टर्ड है तो वही शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड में तकरीबन 8,000 वक़्फ़ संपत्तियां दर्ज हैं। बात करें अगर शिया वक़्फ़ की तो यहां वक़्फ़ संपत्तियों को लेकर तमाम विवाद कोर्ट में जारी है और कई बड़ी संपत्तियों पर विवाद है ऐसे में वक़्फ़ बोर्ड की जमीनों का सही इस्तेमाल हो इस पर अब सरकार की निगाह है। इससे पहले पूर्व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा वक्फ बोर्ड में फैले भ्रष्टाचार की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कर चुके हैं।
Also read: Chamoli Accident: आसमान से भारी बारिश में बरस रही आफत, देखते ही देखते भरभरा कर गिर पड़ा पहाड़