LUCKNOW NEWS: दिल्ली के जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी के सांसद बृज भूषण शरण सिंह के विरोध में ओलम्पिक खिलाड़ी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसमे साक्षी मलिक और विनेश फोगाट समेत तमाम अन्य दिग्गज खिलाड़ियों भी मौजूद हैं। बृज भूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया हैं। इसके चलते सेंटर प्रबंधन ने लखनऊ साई सेंटर में बुधवार से शुरू हुआ नेशनल कैंप बंद कर दिया है।
गुरुवार को सेंटर प्रबंधन ने साई सेंटर में मीडिया की इंट्री पर भी बैन लगा दिया है। यूपी और हरियाणा के खिलाड़ी इस मामले में आमने-सामने आ गए हैं। कैंप में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने बृजभूषण शरण सिंह का पक्ष लिया है। वही बाकियों ने उनका विरोध किया है।
ALSO READ- https://indianewsup.com/up-news-naresh-tikait-given-the-warning-10-f/
साई सेंटर में महिला कुश्ती कैंप के दौरान भी इसी तरह की घटनाएं सामने आई थी। लेकिन सरकारी दबाव बना कर मामला को दबा दिया गया था। हालांकि साई सेंटर के सेंटर प्रबंधन की ओर से अभी तक इस मामलों की पुष्टि नहीं की गई। गुरुवार को सेंटर प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार कैंप में आए सभी खिलाड़ियों को वापस घर भेज दिया गया हैं।