होम / Lucknow News: लखनऊ में पेट्रेाल से महंगी हुई सीएनजी, दो रुपये सीएनजी व 3.30 रूपये पीएनजी के दामों में बढ़ोत्तरी

Lucknow News: लखनऊ में पेट्रेाल से महंगी हुई सीएनजी, दो रुपये सीएनजी व 3.30 रूपये पीएनजी के दामों में बढ़ोत्तरी

• LAST UPDATED : October 18, 2022

Lucknow News

इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh) :  लखनऊ में सीएनजी व पीएनजी के रेट में बढ़ोत्तरी हुई है। पहली बार ऐसा हुआ है कि पेट्रोल से एक रूपया महंगा सीएनजी हो गया है। त्योहार से पहले बढ़ी महंगाई बजट बिगाड़ने का काम करेगी। ऐसे में ओला-ऊबर में सफर के साथ घर के किचन तक का बोझ बढ़ना भी तय है। जिसका असर आम आदमी पर भी पड़ेगा।

96.57 रुपए प्रति लीटर है पेट्रोल

लखनऊ में CNG पेट्रोल से महंगी हो गई है। पहली बार ऐसा हुआ है जब CNG का रेट पेट्रोल से ज्यादा हो गया है। मौजूदा समय पेट्रोल जहां 96.57 रुपए प्रति लीटर है, वहीं CNG 97 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है। CNG दो रुपए और PNG 3.30 रुपए प्रति SCM (स्‍टैंडर्ड क्‍यूबिक मीटर) के दर से बढ़ी है। त्योहार से पहले लगातार महंगाई बढ़ रही है। जानकारों का कहना है कि रेट बढ़ने के पीछे विश्व स्तर पर आई मंदी है। पिछले 10 महीने में CNG 25 रुपए और PNG 27 रुपए महंगा हुआ है। कंपनी ग्रीन गैस लिमिटेड ने पीएनजी में 3.30 रुपए SCM की बढ़ोतरी कर दी है। इस तरह पीएनजी अब 58.30 रुपए में मिलेगी।

लगातार बढ़ रही महंगाई

लखनऊ में दिसंबर में सीएनजी की दर 72 रुपए थी। इसमें अब तक 25 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में पीएनजी भी करीब 27 रुपए महंगी हो चुकी है। दिसंबर में पीएनजी की दर से 30.50 रुपए प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर थी। लगातार बढ़ती महंगाई से आम जनता के जेब पर असर पड़ेगा।

यह भी पढ़े: अयोध्या में दीपोत्सव पर शामिल होंगे प्रधानमंत्री, करेंगे रामलला के दर्शन, जलाए जाएंगे 15 लाख दीए

Connect Us Facebook | Twitter

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox