Lucknow
इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh) । राजधानी लखनऊ के दुबग्गा स्थित डूडा कॉलोनी में छत से लड़की को फेंकने वाले आरोपी सूफियान पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। साथ ही उसकी फोटो भी पुलिस की तरफ से जारी की गइ है। इस हत्याकांड के 48 घंटे गुजर चुके हैं, लेकिन निधि गुप्ता का हत्यारा सूफियान अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस टीम जगह-जगह दबिश डाल रही हैं। डीसीपी पश्चिम ने बताया कि सूफियान को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है। उसके ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है।
यह पूरा मामला दुबग्गा इलाके के डूडा कॉलोनी का है। यहां धर्म परिवर्तन कर शादी से मना करने पर 16 नवंबर को एक हिंदू लड़की को चौथी मंजिल से धक्का दे दिया गया। आरोप है कि सूफियान ने चौथी मंजिल से 18 साल की निधि गुप्ता को धक्का दिया था। इसके बाद पड़ोसियों की मदद से परिजन युवती को ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर सूफियान और उसके परिजनों के खिलाफ हत्या और धर्म परिवर्तन समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। फिलहाल पुलिस ने सुफियान के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछतछ में जुटी है। युवती की मां का आरोप है कि सुफियान काफी दिनों से मृतका को परेशान कर रहा था।
काफी दिनों से कर रहा था परेशान
मृतका की मां के मुताबिक डूडा कॉलोनी में रहने वाला सुफियान काफी दिनों से उसकी बेटी को परेशान कर रहा था। वह उससे धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बना रहा था। इसकी शिकायत सुफियान के पिता से भी गई थी, लेकिन परिजनों ने कोई एक्शन नहीं लिया। बीते मंगलवार को मृतका की मां ने अपने भाई को बालाया और सुफियान के घर शिकायत के लिए निकले। तभी सुफियान वहां पहुंचा और गली गलौज करने के साथ जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद मृतका इसकी शिकायत करने सुफियान के घर चली गई। उसके पीछे सुफियान भी पहुंचा और उसने चौथी मंजिल से धक्का देकर उसकी हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें: धर्मांतरण के 268 मामले दर्ज, BJP MLA ने कहा- गैर जमानती बनाया जाए कानून, फांसी होनी चाहिए