इंडिया न्यूज, लखनऊ:
शहर के ट्रैफिक सिस्टम में सुधार के लिए अहम कदम उठाया गया है। इसके तहत 11 मेन रोड पर ई रिक्शा के संचालन को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस नियम की पालना की जिम्मेदारी परिहवन विभाग, संबंधित थाना क्षेत्रों, ट्रैफिक पुलिस की होगी।
पुलिस कमिश्नर डी के ठाकुर ने ट्रैफिक पुलिस, पुलिस और संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिया है कि वह टीम के साथ 11 प्रतिबंधित मार्गों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद 27 मई को यह संयुक्त रूप से यह रिपोर्ट देंगे कि ई-रिक्शा संचालन से कितनी यातायात व्यवस्था सुधरी। जिससे बाद अन्य मार्गों पर भी यह व्यवस्था लागू की जाएगी।
हजरतगंज चौराहे से बंदरियाबाग के बीच
हजरतगंज चौराहे से रायल होटल के रास्ते बर्लिंगटन चौराहा
हजतरतगंज से एलआइसी बिल्डिंग तिराहा, मेफेयर, वाल्मीकि तिराहा, हिंदी संस्थान के रास्ते प्रेस क्लब और केडी सिंह स्टेडियम मार्ग से परिवर्तन चौक
हजरतगंज चौराहे से सिकंदरबाग चौराहा
बंदरियाबाग चौराहा से गोल्फ, लोहिया पथ से 1090 के रास्ते पालीटेक्निक चौराहा
अमौसी से शहीदपथ तिराहा कानपुर रोड के रास्ते बाराबिरवा इसके अलावा कई और रूट शामिल हैं
यह भी पढ़ेंः ज्ञानवापी मामले में 17 मई से पहले होगा सर्वे, कोर्ट कमिश्नर को नहीं हटाने का फैसला