इंडिया न्यूज, लखनऊ: Lucknow University : शिक्षा के क्षेत्र में लखनऊ विश्वविद्यालय प्रतिष्ठित नाम है। अब यह देश ही नहीं विदेश के विद्यार्थियों की भी पसंद बनता जा रहा है। नए शिक्षा सत्र में बड़ी संख्या में विदेशों से विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन किया है। विदेशी विद्यार्थियों को यह अवसर 31 मई तक भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के माध्यम से दिया गया था। इस साल 50 देशों से कुल 801 आवेदन आए हैं।
इस साल जो आंकड़े सामने आए हैं वह बीते कई सालों की तुलना में बेहत्तर है। उल्लेखनीय बात यह है कि पहली बार हुआ है कि तुर्कमेनिस्तान, लिथुआनिया, गिनी, कोमोरोस, उज्बेकिस्तान, त्रिनिदाद, टोबैगो, अंगोला, सिएरालीओन जैसे देशों से भी छात्रों ने लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन किया है।
यह भी पढ़ेंः यूपी के दो और कर्नाटक के चार संघ कार्यालय उड़ाने की धमकी, विदेशी नंबर से भेजे गए मैसेज से मचा हड़कंप