Lucknow
इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh)। निर्भया कांड की तरह एक बार फिर राजधानी लखनऊ में हुई दरिंदगी। यहां दरिंदगी करने वाला कोई और नहीं बल्कि उस महिला का पति ही था। जिसने महिला के साथ पहले तो जबरदस्ती अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए और फिर जब इससे मन नहीं भरा तो अपने पत्नी के प्राइवेट पार्ट को पेन और चाबी से नुकसान पहुंचाया। इस हैवानियत से महिला के प्राइवेट पार्ट से काफी ब्लीडिंग हुई जिसकी वजह से महिला मरणासन्न तक पहुंच गई।
दो दिन पहले मायके से आई थी पत्नी
मोहनलालगंज के शिवढरा गांव में एक पति ने अपनी पत्नी के साथ दरिंदगी की। पीड़ित रेशमा की शादी लगभग 7 वर्ष पहले शिवढरा के रहने वाले रविंद्र के साथ हुई थी। रविंद्र मजदूरी का काम करता है पहले भी कई बार रविंदर के साथ रेशमा का झगड़ा हो चुका है। जिसकी वजह से रेशमा काफी दिनों से अपने मायके में ही थी। 2 दिन पहले रेशमा के ससुराल से उसके ससुर उसे विदाकर ले आए थे। बीती रात रेशमा के पति रविंद्र ने रेशमा से फिर एक बार झगड़ा किया झगड़े से भी जब उसका पेट नहीं भरा तो उसने रेशमा को मारना पीटना शुरू कर दिया और फिर उसके बाद रेशमा के साथ की हैवानियत की। उसके प्राइवेट पार्ट को नुकसान पहुंचाया। जिसकी वजह से रेशमा को अत्यधिक बिल्डिंग शुरू हो गई। रेशमा के ससुराल वाले उसे लेकर तुरंत अस्पताल भागे जहां रेशमा का इलाज चल रहा है और रेशमा अभी जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है।
जल्द गिरफ्तारी का दावा पुलिस ने किया
वहीं जब इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दी गई तो पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई और घायल महिला को तुरंत अस्पताल लेकर आए। उसका भी फिलहाल इलाज चल रहा है। इसके साथ ही आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें बना दी गई है और जल्दी पुलिस का दावा है कि आरोपी पति की गिरफ्तारी भी कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: नौकरी की तलाश में निकले अजनबी युवक ने दिखाई इंसानियत, ट्रेन में प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला की मदद की