Lucknow
इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh) । लखनऊ के माल थाना क्षेत्र में उस समय हड़कम्प मच गया जब आईपीएस अधिकारी के फार्म में काम करने वाले नौकर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सरकारी फार्म में ग्रामीणों ने लटकता देखा। मौके पर एसीपी व फारेंसिक टीम ने मुआयना किया। मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव लटकाए जाने की आशंका जताई है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपॉर्ट के आने के बाद कार्रवाई की बात कह रही है। बता दें कि 10 साल पहले भी इसी फार्म हाउस में नौकर की हत्या हो चुकी है। जिसका खुलास आज तक नहीं हो पाया है।
दोस्तों के संग टहलते दिखा था विजय
मिली जानकारी के मुताबिक माल क्षेत्र के अटारी गांव स्थित सैनिक पुनर्वास फार्म के बगल में ही आईपीएस वीके मौर्य का कृषि फार्म है। अटारी गांव निवासी विजय मौर्य फार्म की देखरेख करता था। विजय मौर्य सोमवार की रात अपने दोस्तों चन्द्र शेखर,अशोक उर्फ छोटू, मोहन तथा शुभम के साथ ससपन गांव में टहलते देखा गया था। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने उसका शव लटकता देखकर परिजनों सहित पुलिस को सूचित किया।
एसीपी अनिंद्य विक्रम सिंह ने मौके का निरीक्षण कर मृतक के परिजनों तथा ग्रामीणों से बातचीत कर सही जांच का भरोसा दिलाया। फोरेंसिक टीम ने मौके की फोटोग्राफी कर आवश्यक साक्ष्य संकलित किये। मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है। एक वर्ष पूर्व जहर देकर उसके भाई को मारने का प्रयास किया गया था। फार्म पर रात में चौकीदार मेहरबान के अलावा मृतक का एक दोस्त भी रुका था।
परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल
गौरतलब है कि लगभग एक दशक पूर्व उक्त फार्म के एक अन्य चौकीदार की भी हत्या की जा चुकी है। जिसका खुलासा नहीं हो पाया है। मृतक के परिवार में पत्नी प्रीति मौर्या, माता रामकली, भाई गंगाराम, माता प्रसाद, दुर्गेश, विजय आदि सदमे में हैं। सभी का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
यह भी पढ़ें: शिवपाल यादव पर ताबड़तोड़ एक्शन, क्या राजधानी का आलीशान बंगला भी छिनेगा?
यह भी पढ़ें: आजम का गब्बर अंदाज, बोले- बच्चा पैदा होने से पहले मां से कहता है कि आजम से पूछ लो