Lucknow
इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh) । लखनऊ में एक युवक की हत्या कर शव सड़क किनारे फेंक दिया गया। गुरुवार सुबह राहगीर निकले तो उनकी नजर शव पर पड़ी। तत्काल पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि युवक के शव पर चोट के निशान हैं। ऐसे में आशंका जताई गई कि युवक की हत्या कर शव सड़क किनारे फेंका गया है। लेकिन पुलिस के बीच सीमा विवाद शुरू हो गया है। बीकेटी और जानकीपुरम थाना क्षेत्र की सीमा पर शव मिलने के चलते 2 घंटे तक पंचनामा की कार्यवाही रुकी रही।
ये पूरा मामला जानकीपुरम और बीकेटी थाना क्षेत्र में बार्डर पर स्थित अजहर और लोहमपुर गोहाना काला गांव के बीच का है। गुरुवार सुबह दस बजे के करीब युवक के शव पड़े होने की सूचना मिली। सड़क किनारे शव मिलने की सूचना पर जानकीपुरम और बीकेटी पुलिस पहुंची। जहां सीमा विवाद के चलते घंटों कार्रवाई रुकी रही।
एसीपी अलीगंज आशुतोष कुमार ने मौके पर पहुंच कर जानकीपुरम को कार्रवाई का आदेश दिया। उन्होंने बताया कि शव करीब दो से तीन दिन पुराना लग रहा है। मृतक के शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए आसपास थानों और जिलों से लापता लोंगों की सूची से भी मिलान किया जा रहा है।
जानकीपुरम पुलिस ने फारेंसिक टीम के साथ मौके पर से साक्ष्य एकत्र किए। साथ ही घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के लिए एक टीम लगाई है। इंस्पेक्टर जानकीपुरम छत्रपाल सिंह के मुताबिक शव देख कर लग रहा है कि इसको यहां लाकर फेंका गया है। मृतक के शरीर पर नीली टी शर्ट और ग्रे कलर का लोअर था। उसकी उम्र लगभग 30 से 35 साल के बीच होगी।
यह भी पढ़ें- पनकी में बॉयलर फटने से मजदूर की मौत, कई घायल, फैक्ट्री मालिक हुआ फरार