होम / Lucknow News: CM योगी ने युवाओं का किया आह्वान बोले, हमें यह समझना होगा कि नशा युवाओं की बर्बादी का एक कारण

Lucknow News: CM योगी ने युवाओं का किया आह्वान बोले, हमें यह समझना होगा कि नशा युवाओं की बर्बादी का एक कारण

• LAST UPDATED : August 12, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ पहुंचकर नशा मुक्त प्रदेश- सशक्त प्रदेश अभियान का शुभारंभ किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में युवाओं से अपनी ऊर्जा सकारात्मक कार्यों में लगाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी युवा नशे से दूर रहें।

नशा युवाओं की बर्बादी का एक कारण- सीएम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर ‘नशा मुक्त प्रदेश-सशक्त प्रदेश’ अभियान का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि”हमें यह समझना होगा कि नशा युवाओं की बर्बादी का एक कारण है…”

‘अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस’ की हृदय से बधाई

मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर सभी युवाओं को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीटर के माध्यम से कहा कि सभी युवा साथियों को ‘अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस’ की हृदय से बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं! इसके बाद वह बोले सभी युवा आइए, इस अवसर पर ‘आत्मनिर्भर भारत-समर्थ भारत-आधुनिक भारत’ की निर्माण-यात्रा को और अधिक सशक्त-समृद्ध करने में अपना योगदान देने हेतु सकंल्पित हों।

हमारी सरकार भी इस दिशा में निरंतर प्रयास कर रही

वहीं मुख्यमंत्री योगी ने अपने भाषण को दौरान कहा कि हमारा युवा स्वावलंबी बने और उसके स्वावलंबन से हमारा प्रदेश तथा देश आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करे। हमारी सरकार भी इस दिशा में निरंतर प्रयास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि युवा अपनी ऊर्जाका उपयोग रचनात्मक कार्यों में करें तो आपका भविष्य उज्ज्वल होगा।

Also Read: Suresh Thakur: CM योगी के हमशक्ल और सपा स्टार प्रचारक की मौत पर सियासत तेज, अखिलेश यादव ने ट्वीट…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox