होम / माफिया अबू सलेम और उसके साथी को लखनऊ की कोर्ट ने सुनाई तीन साल की सजा

माफिया अबू सलेम और उसके साथी को लखनऊ की कोर्ट ने सुनाई तीन साल की सजा

• LAST UPDATED : September 27, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ: mafia abu salem : माफिया डॉन अबू सलेम और उसके एक साथी परवेज आलम को लखनऊ की सीबीआई कोर्ट ने तीन साल की सजा सुनाई है। यह फैसला फर्जी पासपोर्ट बनवाने के केस में आया है।

29 साल बाद हुई सजा

1993 में दर्ज किए गए मुकदमे के बाद 29 साल बाद अबू सलेम के खिलाफ फैसला तय हो पाया है। कोर्ट ने 10 हजार का जुमार्ना भी लगाया है। पूरी सुनवाई के दौरान अबू सलेम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुंबई की तजीला जेल से जुड़े थे। सीबीआई ने विवेचना के बाद आरोपी अबू सलेम के खिलाफ धारा 471 और पासपोर्ट एक्ट में चार्जशीट दाखिल की थी।

आजमगढ़ का है अबू सलेम

अबू सलेम आजमगढ़ के सरायमीर गांव का रहने वाला है। अबू सलेम के पिता वकील थे। बचपन में ही पिता की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। इसके बाद वह मेकैनिक का काम करने लगा। इस बीच इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी करने के बाद अबु सलेम ने घर छोड़ दिया था, उसके बाद कभी लौट कर नहीं आया। अबू सलेम ने मुंबई में अपराध के रास्ते पर चल पड़ा था।

यह भी पढ़ेंः कई राज्यों को तरबतर कर रहा रिटर्न मानसून, लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox