होम / माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी पर गिरी गाज, मऊ में 46.71 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने का आदेश

माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी पर गिरी गाज, मऊ में 46.71 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने का आदेश

• LAST UPDATED : September 6, 2022

इंडिया न्यूज, मऊ: mafia mukhtar ansari : यूपी में माफिया मुख्तार अंसारी के करीबियों पर भी गाज गिर रही है। मऊ में जिलाधिकारी अरुण कुमार ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए मुख्तार अंसारी के करीबी सरायलखंसी के अहिलाद निवासी 46.71 करोड़ रुपये की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने का आदेश दिया है। यह जमीन उमेश सिंह व उसकी पत्नी के नाम है। इस पर दो मंजिले पक्के भवन बने हैं।

उमेश सिंह और उनकी पत्नी के नाम है जमीन

उमेश सिंह अपने व पत्नी शीला के नाम से सदर तहसील के भुजौटी में स्थित आराजी संख्या 13 में रकबा 1530.9 वर्ग मीटर, आराजी संख्या 17 के रकबा 597 कड़ी में से 298.5 कड़ी एवं आराजी नंबर 17 में ही ओमप्रकाश से क्रय की गई भूमि रकबा 56 कड़ी एवं केवल पत्नी के नाम से क्रय की गई भूमि रकबा 245 कड़ी जमीन है। इन दोनों आराजी संख्याओं पर निर्मित दो मंजिलें पक्के भवन को गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए कुर्क करने के आदेश जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः  भाजपा विधायक अरविंद गिरी का हार्ट अटैक से निधन

यह भी पढ़ेंः अयोध्या में अनूठा होगा दीपोत्सव, 14 लाख से ज्यादा दीये के संग बनेगा वर्ल्ड रेकार्ड

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox