Maharajganj
इंडिया न्यूज, महाराजगंज (Uttar Pradesh): उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में महोब गांव के पास देर रात गोरखपुर-बनारस एनएच 28 फोरलेन पर हादसा हो गया। कार सवार तीन युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो युवक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। हादसे में बचा एक युवक सदमें से अभी तक बाहर नहीं निकल सका है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली ठूठीबारी क्षेत्र के गड़ौरा निवासी शिवांश मिश्रा, आयुष्मान सिंह, गोलू उर्फ युग राजपूत, आशीष मद्देशिया,अब्दुल अहद,अरबाज शनिवार की रात लगभग आठ बजे एक कार में सवार होकर निचलौल से गोरखपुर के लिए निकल पड़े। जहां पर कुछ दोस्तों से मुलाकात करने के बाद कौड़ीराम के लिए जा रहे थे।
गोरखपुर जिले के बेलीपार थाना क्षेत्र अंतर्गत कौड़ीराम मार्ग पर महोबा गांव के ओभर ब्रिज के निकट पहुंचे थे। इस दौरान खड़े एक वाहन से कार टकरा गई। जिससे कार सवार आशीष मद्देशिया,आयुष्मान सिंह और अब्दुल अहद की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि घायल शिवांश मिश्रा,अरबाज और गोलू को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर शिवांश और अरबाज जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। मामूली रुप से घायल गोलू हादसे के सदमें में है।
यह भी पढ़ें: Azamgarh: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सिपाही की मौत, सरकारी काम से गया था आजमगढ़