Mainpuri By Election
इंडिया न्यूज, मैनपुरी (Uttar Pradesh) । मैंनपुरी में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के प्रचार के लिए पूरा यादव परिवार एक है। डोर-टू-डोर संपर्क कर डिंपल के लिए वोट मांगा जा रहा है। शु्क्रवार को शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अब उनकी बहू चुनाव लड़ रही है तो हम सभी लोग एक हो गए हैं। हमने अखिलेश से भी कह दिया है कि अब हम लोग एक ही रहेंगे। डिंपल ने कहा था कि अब एक साथ रहना है तो हमने भी डिंपल से कह दिया कि अखिलेश अगर गड़बड़ करें तो तुम्हे मेरा ही साथ देना है। तुम ही गवाह हो।
शिवपाल बोले- मुझे डिंपल ने फोन किया था
शिवपाल से मीडियावालों ने अखिलेश यादव से संबंधों को लेकर सवाल किए थे। शिवपाल ने कहा कि सभी लोग कहते थे कि एक हो जाओ तो अब हम लोग एक हो हो चुके हैं। बहू डिंपल ने मुझे टेलीफोन किया था। बोली हम चुनाव लड़ेंगे आप आ जाओ। बहुत साल रह लिए अब हम लोग। अब एक-दो चुनाव और लड़ेंगे फिर तो लड़के ही चुनाव लड़ेंगे। नेताजी के न रहने से इस चुनाव में हमारी प्रतिष्ठा का भी सवाल है।
अखिलेश बोले- जब संस्थान प्राइवेट हो जाएंगे तो नौकरियां कैसे मिलेंगी?
वहीं, अखिलेश यादव भी छोटी-छोटी सभाएं कर रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने करहल के नगला राजा में सभा की। अखिलेश ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोगों में नफरत फैलाती है। आपस में झगड़ा करवाती है और जाति आधार पर दूरियां पैदा करती है। भाजपा सरकार में देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है। डीएपी यूरिया खाद किसानों को महंगी मिल रही है। डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही है। खाद्य तेलों की भी कीमतें बहुत ज्यादा बढ़ चुकी हैं। सरकार रेलवे और एयरपोर्ट, ट्रेनों को बेच रही है। जब सरकारी संस्थान भी प्राइवेट जाएंगे तो लोगों को नौकरियां कैसे मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि नेता जी देश के रक्षा मंत्री थे। तब जवान शहीद होते थे उनका पार्थिव शरीर उनके घर नहीं आता था। शहीद सैनिक के शव घर तक पहुंचाने वाला कानून नेताजी ने ही बनाया था। नेताजी ने सुखोई विमान का करार किया था। नेता जी कभी विदेश जाते थे तो वह अपनी ही ड्रेस धोती और कुर्ता में ही जाते थे। उन्होंने कभी शूट नहीं पहना टाई नहीं लगाई।
यह भी पढ़ें: पूर्व मंत्री के बेटे की गर्लफ्रेंड बाथरूम में बेहोश मिली, पार्टी करने का गोवा गया था, हुआ बड़ा खुलासा