Mangal Gochar 2022, Mars Transit in Gemini: मंगल ग्रह को सौर मंडल का सबसे लाल ग्रह माना गया है। इसे मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी और पराक्रम व ऊर्जा का कारक माना जाता है। ज्योतिष के अनुसार, मंगल जातक की कुंडली में जिस भाव में विराजमान होता है, जातक पर मंगल का प्रभाव उसी तरह का पड़ता है।
ज्योतिषविद् आचार्य धनंजय जी कहते हैं कि ज्योतिष की गणना के अनुसार ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह 16 अक्टूबर 2022 को दोपहर 12 बजकर 4 मिनट पर वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। मिथुन में इनके गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर शुभ-अशुभ पड़ेगा। लेकिन इनके प्रभाव से इन राशियों को धन लाभ होगा और इन्हें हर कार्य में सफलता मिलेगी।
इन राशियों पर पड़ेगा शुभ प्रभाव
मेष राशि: मिथुन राशि में मंगल का गोचर मेष राशि के लिए बेहद शुभ समय लेकर आया है क्योंकि मंगल ग्रह मेष राशि के अष्टम भाव के स्वामी हैं। इस दौरान इन जातकों के लिए निवेश करना लाभदायक होगा. जो जातक निवेश करना चाहते हैं। उनके लिए समय उत्तम है. कोरोबार करने के लिए यह अच्छा है. नए व्यापार के लिए सोच रहें हैं तो व्यापार शुरू करना शुभ होगा।
सिंह राशि: मिथुन में मंगल गोचर के दौरान सिंह राशि के जातकों को निवेश से लाभ मिलेगा। नौकरी करने वाले जातकों की इस दौरान वेतन में वृद्धि हो सकती है। जमीन-जायदाद संबंधी कार्यों में लाभ प्राप्त हो सकता है। नौकरी से जुड़े लोगों की तरक्की हो सकती है. कार्यस्थल पर आपके कार्यों की प्रशंसा होगी।
कन्या राशि: नौकरी में आपका प्रमोशन हो सकता है। व्यापार में विस्तार से मुनाफा में वृद्धि होगी. लम्बे समय से आ रही समस्या का हल निकलेगा। पारिवारिक जीवन सुखद और शांतिमय रहेगा।
मकर राशि: इस राशि के जातकों के लिए यह गोचर शुभ होगा। खेल प्रतियोगिता और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। इनकी सेहत ठीक रहेगी।
मीन राशि: मीन राशि के जातकों की आय में बढ़ोतरी होगी। इससे इनकी आर्थिक परेशानी दूर होगी। नौकरी और व्यापार में वृद्धि होगी।