इंडिया न्यूज, लखनऊ :
Massive fire in car showroom चिनहट के मटियारी इलाके में कार शोरूम में जबरदस्त आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल होती जा रही थी। शोरूम पांच फ्लोर का है। इसमे उपरी मंजिल में कर्मचारी फंस गए और बचाने के लिए चिलाने लगे। हालात भयावह थे। हर तरफ धुंआ और आग की लपटें थी। फंसे कर्मचारियों की चीख पुकार थी। इस बीच फायर बिग्रेड कर्मचारियों ने ने हाईड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद से आग में फंसे पांच लोगों को सुरक्षित नीचे उतार लिया। हालांकि आग से कई कारें और अन्य सामान जल गया।
मटियारी स्थित एमजी हेक्टर निशान कार शोरूम में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई। शोरूम से धुआं और आग की लपटें निकलती देख भूतल, पहले, दूसरे और तीसरे तल पर जो लोग थे आनन फानन भागकर नीचे पहुंचे। कर्मचारी आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। आग बेकाबू होते देख लोगों ने दमकल को सूचना दी।
आग नीचे के फ्लारे पर बढ़ी तब तो चौथे तल में फंसे दो लोग बचाव में पांचवे फ्लोर पर पहुंच गए। पांचवे तल पर पांच लोग फंस गए जो निकल नहीं पा रहे थे घने धुएं और आग की तपिश के कारण वह चीख-पुकार करने लगे।
आग की जानकारी होते ही गोमतीनगर और इंदिरानगर फायर स्टेशन से दमकल कर्मी पहुंचे। आग पर काबू पाने का संघर्ष शुरू हुआ। लोगों को फंसा देख दमकल कर्मियों ने हाईड्रोलिक प्लेटफार्म मंगवाई। हाईड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद से पांचवे तल पर फंसे लोगों को दमकल कर्मियों ने किसी तरह सुरक्षित निकाला। शोरूम में भारी मात्रा में गाड़ियों के शीट कवर व अन्य सामान रखा था। जिसके कारण धुआं बहुत अधिक हो गया था। दमकल कर्मियों को भी आग पर काबू पाने में परेशानी हुई।
ये भी पढ़ेंः Raisina Dialogue में होगा वैश्विक मुद्दों पर मंथन, पीएम मोदी करेंगे तीन दिनी संवाद का शुभारंभ