Mau
इंडिया न्यूज यूपी/यूके, मऊ: योगी सरकार में मंत्री अनिल राजभर ने सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि जिसकी गाड़ी में बैठकर बांदा और चित्रकूट की यात्रा की, जिसे सभी दुनिया के सामने अपना पुरजोर समर्थन दिया। उसे ही आज बेगाना करते हुए दूसरी पार्टी को बताना ओमप्रकाश राजभर की धूर्तता को जाहिर करती है। बता दें कि अब्बास अंसारी को सुभासपा में शामिल कराने को लेकर मंत्री अनिल राजभर ने यह बयान दिया है।
‘ओपी राजभर को अपनी बात से पलटना नहीं चाहिए’
सोमवार को मऊ स्थित एक निजी अस्पताल में गाजीपुर निवासी घायल युवक को देखने पहुंचे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सुभासपा अध्यक्ष को अपनी बातों से पलटना नहीं चाहिए। जिसकी गाड़ी में बैठकर आप घूमे, चुनाव में जिसका पूरा समर्थन किया। उसे आज किसी ओर का बताकर जनता की आंख में धूल झोंकने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। सच पूरा प्रदेश जानता है। वहीं ओमप्रकाश राजभर के बदले बयान के पीछे ईडी की कार्रवाई की डर की बात पर बोले कि अब तो यह वो ही जानें। इस बात को जवाब तो ओमप्रकाश राजभर ही बेहतर देंगे।
बृजेश राजभर का हाल जानने पहुंचे मंत्री अनिल राजभर
गाजीपुर जिले के बड़ेसर थाना के बृजेश राजभर पर कुछ दिन पूर्व हमला हुआ था। वो मऊ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। रविवार को घायल बृजेश का हाल जानने के लिए सुभासपा अध्यक्ष मऊ पहुंचे थे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को समाजवादी पार्टी का नेता बताया था। सोमवार को बृजेश से मिलने अनिल राजभर पहुंचे।