होम / Mayawati First Rally in Agra: पहली रैली में सपा और कांग्रेस पर बरसी मायावती, बोलीं- सपा सरकार में गुंडा-माफिया का था राज

Mayawati First Rally in Agra: पहली रैली में सपा और कांग्रेस पर बरसी मायावती, बोलीं- सपा सरकार में गुंडा-माफिया का था राज

• LAST UPDATED : February 2, 2022

Mayawati First Rally in Agra

इंडिया न्यूज़, आगरा:
Mayawati First Rally in Agra: बुधवार को बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने आगरा में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के लिए पहली चुनावी रैली (election rally) को संबोधित किया। आगरा में मायावती के आने से कार्यकर्ताओं और लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। मायावती ने यहां जनसभा में आगरा के लोगों से बसपा को वोट देने की अपील की है।

साथ ही विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर निशाना साधा। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को निशाने पर लेते हुए मायावती ने कहा,”सपा की सरकार में गुंडों, माफिया और लूट खसूट करने वालों का राज रहा है। जिस वजह से दंगे होते रहे। मुजफ्फरनगर कांड इसका उदाहरण है, प्रदेश में विकास का काम भी एक विशेष क्षेत्र और विशेष समुदाय तक ही रह गया।’

सपा ने बहुजन समाज के साथ सौतेला व्यवहार किया

मायावती ने आगे कहा कि ‘सपा की सरकार की चलते बहुजन और पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया गया। सपा पावर में आई तो सपा सरकार ने सबसे पहले हमारी पार्टी की सरकार ने बहुजन और अन्य पिछड़ा वर्ग के संत-महापुरुषों के नाम पर जिन जिलों का नाम रखा था, उनके नाम बदल दिए। जब संसद में पदोन्नति में आरक्षण को लेकर बिल आया तो सपा ने इसे फाड़ दिया था ताकि बहुजनों को पदोन्नति में आरक्षण ना मिले।’

कांग्रेस बहुजनों के खिलाफ

रैली में मायावती ने कांग्रेस (Congress) पर हमला करते हुए कहा कि ‘अपनी गलत नीतियों के कारण कांग्रेस सिर्फ केंद्र की सत्ता से ही बेदखल नहीं हुई बल्कि यूपी से भी बहुत पहले बाहर हो गई है। वो लोग बहुजनों और पिछड़ों के खिलाफ हैं। जब वो सरकार में थे, तब उन्होंने डॉ भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न नहीं दिया, वो तब जब कि वो इसके लायक थे। कांशीराम के देहांत पर उनके सम्मान में कांग्रेस ने एक दिन का भी राष्ट्रीय शोक घोषित नहीं किया था।

Read More: Driver Disclosed in Kanpur Electric Bus Accident: कानपुर इलेक्ट्रिक बस हादसे में ड्राइवर ने किया चौकाने वाला खुलासा, बोला- मुझे पीटा गया था इसलिए मैंने गुस्‍से में छह लोगों को कुचल दिया

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox