होम / Mayawati says BSP will form Government in UP : चार चरणों के वोटिंग के बाद विरोधी परेशान, ट्वीट कर बसपा सुप्रीमो ने किया हमला

Mayawati says BSP will form Government in UP : चार चरणों के वोटिंग के बाद विरोधी परेशान, ट्वीट कर बसपा सुप्रीमो ने किया हमला

• LAST UPDATED : February 27, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ।

Mayawati says BSP will form Government in UP : बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि पिछले चार चरणों के मतदान के बाद विरोधी पार्टियों के होश उड़े हुए हैं। आने वाला समय बसपा का है। उन्होंने कहा कि एक के बाद एक तीन ट्वीट कर कहा कि यूपी के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर आज पांचवे चरण में भी हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बीएसपी को सत्ता में लाना है की प्रतिज्ञा व ज़िद के साथ वोटिंग करते रहना जरूरी है ताकि द्वेष, पक्षपात, उन्माद व तानाशाही आदि से मुक्त प्रदेश में सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की सरकार बन सके।

अफवाहों से वोटरों को गुमराह करने की कोशिश (Mayawati says BSP will form Government in UP)

मायावती ने कहा कि पिछले चार चरणों के मतदान के बाद विरोधी पार्टियों की नींद व होश भी उड़े हुए हैं और अब वे किस्म-किस्म की अफवाहों के जरिए वोटरों को गुमराह करने में लग गए हैं, जिनके बहकावे में आए बिना अपनी सरकार बनाने की धुन में लगे रहना है। वास्तव में आने वाला कल अपनी पार्टी का है। कहा कि समस्त गरीबों, मजदूरों, युवाओं, बेरोजगारों, छोटे व्यापारियों, महिलाओं, शोषितों-पीड़ितों, अन्य उपेक्षित व मेहनतकशों को पता है कि उनके दुःख-दर्द का निवराण व उनका हित बसपा की सरकार में ही सुरक्षित है।

(Mayawati says BSP will form Government in UP)

Also Read : UP Assembly Election 2022 Fifth Phase Voting : पांचवें चरण में 61 सीटों के लिए वोटिंग शुरू, डिप्टी सीएम मौर्य ने किया पूजा-पाठ

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox