इंडिया न्यूज, लखनऊ।
Mayawati will Start Campaigning : बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती चुनाव प्रचार की तैयारी में जुट गई हैं। वे 2 फरवरी को आगरा में एक जनसभा को संबोधित करेंगी। इसकी जानकारी मंगलवार को पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने ट्वीट कर दी। (Mayawati will Start Campaigning)
मिश्रा बताया कि 2 फरवरी 2022 को बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती आगरा में कोविड नियमों का पालन करते हुए जनसभा को संबोधित करेंगी। उन्होंने कहा कि जनसभा का समय एवं स्थान तथा आगामी जनसभाओं की सूचना शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी।
चुनाव में अब तक मायावती ज्यादा सक्रिय नहीं हैं जितना बाकी राजनीतिक दल। हालांकि, उनके मजबूत वोट बैंक को देखते हुए अब भी फर्क पैदा करने वाला माना जा रहा है। वह लगातार ट्विटर पर सक्रिय हैं। (Mayawati will Start Campaigning)
उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि भय, भ्रष्टाचार, भेदभाव, जानमाल, मजहब की असुरक्षा अर्थात यूपी की बदतर कानून व्यवस्था, बेरोजगारी एवं लाखों का पलायन विशाल आबादी वाले राज्य की बड़ी समस्याएं हैं, जो लगातार बढ़ जा रही है। यह अति दुखद है।
(Mayawati will Start Campaigning)
Also Read : Taunt of Keshav on SP List : सपा की लिस्ट पर केशव का तंज, अपराधियों को टिकट देकर दहशत फैलाने की कोशिश