होम / Meenakshis Big Statement in Manish Murder Case : मनीष गुप्ता हत्याकांड के आरोपी इंस्पेक्टर के घर पर चला बुलडोजर, मीनाक्षी बोलीं- कानून का राज देखकर मिली संतुष्टि

Meenakshis Big Statement in Manish Murder Case : मनीष गुप्ता हत्याकांड के आरोपी इंस्पेक्टर के घर पर चला बुलडोजर, मीनाक्षी बोलीं- कानून का राज देखकर मिली संतुष्टि

• LAST UPDATED : April 4, 2022

इंडिया न्यूज, कानपुर।

Meenakshis Big Statement in Manish Murder Case : मनीष गुप्ता हत्याकांड के मुख्य आरोपी इंस्पेक्टर जेएन सिंह के मकान पर बुलडोजर चलने से मीनाक्षी गुप्ता ने संतुष्टि जाहिर की है। मीनाक्षी ने कहा, खाकीधारी के मकान पर बुलडोजर चलने का मतलब है कि कानून का राज है। मुख्यमंत्री ने साबित कर दिया कि अपराधी कितना भी बड़ा क्यों न हो, उसके साथ आम अपराधी जैसा ही सुलूक किया जाएगा। यह भी बोलीं कि असल न्याय तभी मिलेगा, जब सभी आरोपियों को कड़ी सजा होगी। बर्रा निवासी मनीष गुप्ता 27 सितंबर 2021 को गोरखपुर स्थित एक होटल में ठहरे थे। पुलिस ने आधी रात को दबिश देकर वसूली के फेर में मनीष की हत्या कर दी थी।

जेल में बंद हैं सभी आरोपी पुलिसवाले (Meenakshis Big Statement in Manish Murder Case)

मुख्य आरोपी इंस्पेक्टर जेएन सिंह समेत छह पुलिसकर्मी जेल में बंद हैं। दिल्ली की सीबीआई कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही है। इस बीच रविवार को लखनऊ स्थित जेएन सिंह के मकान पर बुलडोजर चला। जांच में अवैध रूप से मकान के निर्माण की पुष्टि के बाद यह कार्रवाई की गई। मनीष की पत्नी मीनाक्षी ने कहा कि पूरे केस में अब तक की कार्रवाई से वह संतुष्ट हैं, जो भी मांग उन्होंने सीएम से की थी, वह पूरी की गई। मीनाक्षी बोलीं कि मकान तोड़ने से उनको सीधे तौर पर इंसाफ नहीं मिलने जा रहा है, लेकिन अपराधियों पर ये एक तरह की बड़ी चोट है। जब कोर्ट आरोपियों को सख्त सजा सुनाएगी, तभी दिल को ठंडक पहुंचेगी।

(Meenakshis Big Statement in Manish Murder Case)

Also Read : Expensive to Travel to Religious Places : धार्मिक स्थलों का यात्रा करना हुआ महंगा, आईआरसीटीसी ने बढ़ा दिया किराया

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox