Meerut
इंडिया न्यूज, मेरठ (Uttar Pradesh)। मेरठ में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के छात्रों ने सोमवार को अनोखा प्रदर्शन किया। आंदोलित छात्र बैंड बाजा लेकर यूनिवर्सिटी के गेट पर इकट्ठा हुए। इसके बाद कुलपति कार्यालय पहुंचे। जहां छात्रों ने जमकर हंगामा किया। छात्रों का यह प्रदर्शन विवि की प्रो वीसी रहीं प्रो. वाई विमला को मानक से अधिक वेतन देने पर था।
प्रो वीसी से हो वेतन की रिकवरी
छात्र बैंड और ढोल पर प्रदर्शन करने निकले। छात्रों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है। छात्रों ने कहा कि प्रो. वीसी ने गलत तरीके से विवि से मानदेय लिया। सरकारी धन का दुरुपयोग, भ्रष्टाचार है। इसकी रिकवरी होना चाहिए।
कुलपति कार्यालय पर चिपकाया ज्ञापन
अवैध मानदेय के विरोध में बैंड बाजा एवं ढोल के साथ विद्यालय प्रशासन की बारात निकाली और जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन किस प्रकार भ्रष्टाचार करता है यह देखा जाए। इसके बाद छात्र कुलपति कार्यालय पहुंचे जहां सुरक्षाकर्मियों द्वारा कार्यालय का गेट बंद करने के कारण छात्रों ने अपना ज्ञापन कुलपति कार्यालय के गेट पर चस्पा किया। जिसमें छात्रों ने अवैध मानदेय लेने वाली पूर्व प्रति कुलपति और इस भ्रष्टाचार में सम्मिलित सभी लोगों पर कार्यवाही करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: दो सिपाही निकले चोर, थाने के बाहर खड़ी कार के पुर्जे बेच डाले, सीओ ने भेजी गोपनीय रिपोर्ट