Meerut
इंडिया न्यूज, मेरठ (Uttar Pradesh) । देश के सबसे बड़े प्रोजेक्ट में से एक डेडिकेटेड फ्रेड कॉरिडोर निर्माण के लिए आया लाखों का सामान चोरी कर लिया गया है। कंपनी के अधिकारियों को जब चोरी का पता चला तो इस संबंध में पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी। मेरठ के दौराला क्षेत्र में कनौड़ा स्थित स्टोर से सामान चोरी किया गया है। यहां चोर लाखों रुपये की प्लेट और सामान लेकर फरार हो गये।
चोरी के बाद सिक्योरिटी इंचार्ज दिल्ली के हरिनगर निवासी ललित कुमार ने दौराला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। ललित कुमार ने बताया कि वह भारतीय रेल के लिए कार्य कर रही एलएनटी कंपनी में सिक्योरिटी इंचार्ज हैं। 2 दिन पहले रात में में चोरों ने कनौड़ा गांव की साइट पर आए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर निर्माण के लिए लाखों का सामान चोरी कर लिया।
चोरी की जानकारी उच्च अधिकारियों को देने के साथ पुलिस को बताई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जहां चोरों की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी है। कंपनी के अधिकारी चोरी हुए सामान की जानकारी देने से बचते रहे। इतना बताया कि लाखों रुपये का सामान चोरी हुआ है।
यह भी पढ़ें: दबंग के खौफ से छात्रा ने छोड़ा स्कूल, एसिड अटैक की मिली धमकी, परिवार ने पुलिस से मांगा न्याय
यह भी पढ़ें: आजम खान की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार और चुनाव आयोग को भेजा नोटिस, जानिए कब होगी अगली सुनवाई
यह भी पढ़ें: मायावती का अखिलेश पर बड़ा हमला, बोलीं- सपा अपनी हार के लिए अब कौन सा बहाना बनाएगी?