Meerut
इंडिया न्यूज, मेरठ (Uttar Pradesh) । उत्तर प्रदेश के मेरठ में हाईस्कूल के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली मारने का आरोप छात्र के साथ पढ़ने वाले छात्रों पर है। आरोप है हत्यारों ने उसे घर के बाहर बुलाया और उसकी हत्या कर दी। इस घटना के विरोध में लोगों ने जमकर हंगामा किया। आरोपित के परिजन रात में ही घर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार, तीन दिन पहले छात्र का अपने दोस्तों के साथ झगड़ा हुआ था। इसी बात को लेकर वारदात अंजाम दिए जाने का अंदेशा जताया गया है।
दोस्त जॉनी से हुआ था विवाद
यह वारदात मवाना थाना क्षेत्र अंतर्गत मवाना कस्बे की है। यहां मोहल्ला कल्याण सिंह निवासी गुफरान व्यापारी है। उनका बेटा आहिद 10वीं का छात्र था। पिता गुफरान ने बताया कि रविवार की रात आहिद की उसके दोस्त जॉनी से विवाद हो गया। इसके बाद जॉनी ने उसे मारने की धमकी दी। उसके दो घंटे बाद आदिहद घर से अपने मामा शवाब व चाचा नासिर के साथ नाना के घर तिहाई मोहल्ले जा रहा था। राजो वाली मस्जिद के पास नोमान, समद, कैफ और जॉनी और दो अज्ञात युवकों ने आहिद को तमंचे के बल पर रोक लिया।
चाचा-नाना ने की मिन्नतें
इसके बाद आरोपित जबरन आहिद को पडियो वाली गली में खींचकर ले गए। चाचा और नाना ने छुड़ाने का प्रयास किया और मिन्नतें भी की। तभी आरोपियों ने आहिद पर गोलियां चला दी। फायरिंग के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। धमकी भी दे गए कि जो गवाही देगा, उसे जान से मार देंगे। आनन-फानन में छात्र आहिद को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
परिजनों ने किया हंगामा
सूचना मिलने पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। सीओ मवाना आशीष शर्मा और इंस्पेक्टर अतुल कुमार मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसपी बोले- जल्द आरोपी होंगे गिरफ्तार
एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों के घरों पर दबिश दी गई, लेकिन वे घर पर ताला लगाकर फरार हो गए। तीन दिन पहले आहिद का अपने दोस्तों से झगड़ा हुआ था। इसी बात को लेकर वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आ रहा है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़ें: मतदान से पहले डिंपल-अखिलेश ने मुलायम को किया नमन, बोले- चुनाव आयोग ने बंद की अपनी आंखें
यह भी पढ़ें: वोटिंग के बीच आजम का बड़ा आरोप, बोले- डर से लोग पलायन कर रहे
यह भी पढ़ें: मैनपुरी, रामपुर और खतौली सीट पर वोटिंग जारी, शिवपाल बोले- चुनाव में लगातार गड़बड़ी हो रही