Meerut
इंडिया न्यूज, मेरठ (Uttar Pradesh) । मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के आशियाना कॉलोनी में बने फलाहे ए -आम चैरिटेबल हॉस्पिटल में 6 माह के नवजात बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए हॉस्पिटल में तोड़फोड़ कर डाली। हंगामे के बीच डॉक्टर समेत कंपाउंडर फरार हो गए। अस्पताल में तोड़फोड़ की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को गिरफ्तारी का आश्वासन देकर शांत कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
निमोनिया बताकर डॉक्टर ने किया था भर्ती
ये मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के आशियाना कॉलोनी का है। यहां फलाहे ए आम चैरिटेबल हॉस्पिटल है। लिसाड़ी गेट अहमद नगर गली नंबर 10 के रहने वाले रहीस ने 3 दिन पहले अपने 6 माह का बच्चा आहद को अस्पताल में भर्ती कराया था। जिसके बाद डॉक्टर अंजुम ने बच्चे को निमोनिया बताकर भर्ती कर लिया और इलाज चलने लगा।
पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर लोगों को शांत कराया
वहीं रईस ने आरोप लगाते हुए बताया कि आज उनका बच्चा ठीक हो चुका था। लेकिन कंपाउंडर की गलती से गलत इंजेक्शन लगने से हालत बिगड़ गई। जिसके बाद बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और अस्पताल में तोड़फोड़ कर डाली। वहीं कंपाउंडर और अस्पताल का स्टाफ मौके से फरार हो गए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को कार्यवाही का आश्वासन देते हुए शांत कराया।
यह भी पढ़ें: रंगोली होटल के बेस्ट बिरयानी रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, आग में झुलस कर एक व्यक्ति की मौत