India News(इंडिया न्यूज) Meerut News : उत्तर प्रदेश के मेरठ में स्थित मवाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के पुलिस और गो-तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से 2 बदमाश जख्मी हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि पुलिस को मवाना थाना क्षेत्र के सठला गांव के जंगलों में कुछ लोगों के गौकशी करने की सूचना प्राप्त हुई थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गन्ने के खेत की घेराबंदी की ही थी कि गौकशी कर रहे बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चला दी। अधीक्षक के मुताबिक, पुलिस ने आत्मरक्षा में गोलियां चला दी। जो 2 बदमाशों – साकिब और नदीम के पैर में जा लगीं, जिससे वे घायल हो गए और भाग नहीं पाए। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार, पकड़े गए बदमाशों के पास से करीब 1.2 क्विंटल गोमांस बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान बदमाशों का एक साथी भाग निकला। जिसकी तलाश की जा रही है।
Read more: झाँसी में निकली अनोखी शव यात्रा, देखने वाले केवल शव यात्रा देखते ही रह गए नहीं थे कोई शब्द