इंडिया न्यूज, बागपत।
Minister angry seeing the Condition of Highway : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने सांसद डॉ.सत्यपाल सिंह के साथ दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे 709बी का लोनी से खेकड़ा तक निरीक्षण किया। केंद्रीय मंत्री ने नेशनल हाईवे में गड्ढे देखकर एनएचएआई व कंपनी के अधिकारियों को फटकार लगाई। इसके साथ ही हाईवे निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए और डीएम को गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं होने पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने एनएचएआई के अधिकारियों से कहा कि गड्ढों में गिरने से दुर्घटना हो सकती है और इसलिए जल्द से जल्द भरवाया जाए। इसके साथ ही पिलर बनाने से पहले सर्विस रोड तैयार की जाएं, जिससे वाहन चालकों को कोई परेशानी नहीं हो। इसके बाद उन्होंने निर्माण कर रही गायत्री कंपनी के प्लांट का निरीक्षण किया। हाईवे निर्माण में देरी को लेकर नाराजगी जताई और दो महीने बीतने के बाद भी कार्य शून्य नजर आने की बात कही।
उन्होंने कहा कि कंपनी को निर्माण कार्य शुरू करने के लिए 65 करोड़ रुपये भुगतान किया गया और उसके बाद भी कार्य तेजी से नहीं किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने साफ कहा कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा और डीएम को गुणवत्ता पर नजर रखने के निर्देश दिए। दिल्ली-देहरादून ग्रीन फील्ड इकोनामिक कॉरिडोर के लिए अधिग्रहीत जमीन का मुआवजा बढ़वाने समेत अन्य मांगों को लेकर किसान भी बागपत में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह से मिले।
(Minister angry seeing the Condition of Highway)
Also Read : SP Government will be Formed in UP : बोले पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी, यूपी में बनेगी सपा की सरकार