इंडिया न्यूज, लखनऊ (Dinesh Khateek) : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक की कई घंटे वार्ता चली। इसमें सीएम ने उनके इस्तीफे को नामंजूर कर दिया। वह मंत्रिमंडल में बने रहेंगे। वहीं, सीएम बैठक के बाद बाहर निकलने पर राज्यमंत्री ने कहा कि उनके जो मुख्य बिंदु थे, उनको सीएम के समक्ष रखा। सीएम ने उन सभी पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। बता दें बुधवार को राज्यमंत्री ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र भेजकर इस्तीफ देने की बात कही थी। इससे सियासी हलचल तेज हो गई थी।
राज्यमंत्री दिनेश खटीक डेढ़ माह से कई मामलों को लेकर अधिकारियों के प्रति नाराज थे। 19 जुलाई को वह अपने विभाग के अधिकारियों के बर्ताव से ज्यादा आहत हो गए। इसके बाद उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला किया। बुधवार को अपना इस्तीफा राजभवन के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी भेजा था। साथ ही उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय नेताओं को पूरे मामले की जानकारी दी थी।
यह भी पढ़ेंः बुलडोजर कभी-कभी उल्टा भी चलता : अखिलेश यादव ने दिनेश खटीक के इस्तीफे पर कसा तंज
राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने सरकार की कार्यप्रणाली और विभिन्न विभागों में चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर एक चिट्ठी सरकार को लिखी थी। इसमें गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सरकार की कार्यप्रणाली और विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार पर कई बड़े सवाल खड़े कर दिए थे। उन्होंने सीएम योगी और राज्यपाल को अपना त्यागपत्र भेज दिया था। उन्होंने पत्र में लिखा था कि ‘नमामि गंगे’ और ‘हर घर जल योजना’ में नियमों की अनदेखी कर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इसकी जांच होनी चाहिए।
यह भी पढ़ेंः भाजपा सरकार अपनी जातिवाादी मानसिकता छोड़े : मायावती
Connect With Us : Twitter | Facebook