इंडिया न्यूज, वाराणसी:
काशी विश्वनाथ का दर्शन करने वाराणसी आए यूपी के कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने मैं बता कर निरीक्षण करने वाला नहीं हूं। कभी औचक निरीक्षण करूंगा। जब यहां आया हूं तो सबको जानकारी हो चुकी है। व्यवस्था ठीक हो गई होगी। मैं ऐसे निरीक्षण में विश्वास नहीं करता। मैं बिना सूचना के निरीक्षण करने जाऊंगा और खामी पर तुरंत ठोस कार्रवाई करूंगा।
विचाराधीन 136 कैदियों को छोड़ा गया है। आगे भी विचाराधीन कैदियों को छोड़ने की बात चल रही है। ताकि जेल में कैदियों की संख्या में कमी हो सके। जेल में निरीक्षण पर मोबाइल मिलने की बात पर उन्होंने और सख्ती बरतने की बात कही है। जेलों में 4जी जैमर लगाने संबंधी बात पर उन्होंने कहा कि उस पर विभागीय कार्रवाई चल रही है। जल्दी ही 4 जी जैमर दोनों जेलों में लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः योगी सरकार बनने पर यूपी छोड़ने की बात करने वाले शायर मुनव्वर राणा ने योगी की तारीफ में लिखा शेर
यह भी पढ़ेंः अखिलेश यादव का बड़ा बयान, चाचा शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी के सदस्य नहीं, अपनी पार्टी की चिंता करें