होम / Mirzapur: अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, 11 मोटरसाइकिल बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार

Mirzapur: अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, 11 मोटरसाइकिल बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार

• LAST UPDATED : March 20, 2023

(Interstate vehicle thief gang busted, 11 motorcycles recovered): (Mirzapur) अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चोरी की 11 मोटरसाइकिल बरामद की है।

  • चोरी के मोटरसाइकिलों की बिक्री करने की मिली सूचना
  • मास्टर चाबी की मदद से करते थे चोरी
  • 5 मोटरसाइकिल के साथ 1 अदद तमंचा भी बरामद हुआ
  • नम्बर प्लेट और चेचिस नम्बर बदलकर करते चोरी

चोरी के मोटरसाइकिलों की बिक्री करने की मिली सूचना

अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्रीकान्त प्रजापति के नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात, एसओजी व स्वाट सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार को थाना प्रभारी कोतवाली देहात पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण किया।

इस दौरान क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा चोरी के मोटरसाइकिलों की बिक्री करने की सूचना मिली। जिस पर थाना पुलिस, एसओजी व स्वाट सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम सक्रिय हुई।

मास्टर चाबी की मदद से करते थे चोरी

गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर बिक्री के लिए इकट्ठा कर रखी हुई चोरी की अन्य 6 मोटरसाइकिलों को भी बरामद किया गया। मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस के पूछ ताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह मिलकर जनपद वाराणसी, भदोही, मीरजापुर, प्रयागराज, सुल्तानपुर सहित अन्य आसपास के जनपदों से मोटरसाइकिलों को मौका देखकर मास्टर चाबी की मदद से चोरी करते हैं।

5 मोटरसाइकिल के साथ 1 अदद तमंचा भी बरामद

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दबिश देकर मौके से पांच व्यक्तियों को मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिया। जिन्होने पूछताछ में अपना नाम पता उधम सिंह उर्फ डब्बू दामोदरपुर थाना कछवा, नैतिक कन्नौजिया सुल्तानपुर, सौरभ पटेल मिर्जामुराद वाराणसी, दीपक सुल्तानपुर तथा अमित प्रकाश सिंह सुल्तानपुर बताया।

गिरफ्तार पांचों अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 5 मोटरसाइकिल, एक मास्टर चाबी व 5 मोबाइल तथा उधम सिंह उर्फ डब्बू व नैतिक कन्नौजिया के कब्जे से 1-1 अदद तमंचा 315 बोर एक-एक जिंदा कारतूस के साथ बरामद किया गया।

नम्बर प्लेट और चेचिस नम्बर बदलकर करते चोरी

आरोपी अपनी सुरक्षा के लिए अवैध तमंचा भी रखते है। वाहनों की चोरी कर वास्तविक नम्बर प्लेट बदलकर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर तथा इंजन एवं चेचिस नम्बर में आंशिक परिवर्तन कर अपने सहयोगी सौरभ पटेल, दीपक व अमित प्रकाश सिंह सहित अन्य के माध्यम से ग्राहकों की तलाश कर कम दामों पर बेचने का काम करते है। जिससे अर्जित धनराशि से अपना व अपने परिवार का भरण पोषण तथा भौतिक सुख सुविधाओं का लाभ लेते है।

also read- बसपा नेता और पूर्व मंत्री के 100 करोड़ की सम्पति पर चला सीएम योगी का बुलडोज़र, जल्द होंगी कार्रवाई

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox