होम / Mirzapur News: उत्त प्रदश के मिर्जापुर जिले में, 30 लाख का गांजा बरामद, महला सहित 5 गिरफ्तार

Mirzapur News: उत्त प्रदश के मिर्जापुर जिले में, 30 लाख का गांजा बरामद, महला सहित 5 गिरफ्तार

• LAST UPDATED : July 28, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Akash Dubey, Mirzapur News:  उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में 30 लाख के अवैध गांजा के साथ महिला सहित 6 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कब्जे से 69 कि.ग्रा. गांजा, एक कार और एक टवेरा बरामद हुई है। अदलहाट पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने पत्रकार वार्ता कर खुलासा किया।

मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर

जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना अदलहाट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आज मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक विजय चौरसिया थाना अदलहाट मय पुलिस टीम और एसटीएएफ टीम द्वारा थाना अदलहाट क्षेत्र से 2 कार में सवार 6 अभियुक्तों, 1. सुरज सिंह पुत्र स्व: रामबली सिंह, 2.गौतम घोस पुत्र गणेश घोस, 3.बलकार सिंह पुत्र धीसम सिंह, 4.राहुल पुत्र राजकुमार निवासी तूर्कमानपुर, 5.श्याम लाल घोस पुत्र भानू घोस, 6.किरन पुत्री बनवारी को गिरफ्तार किया गया।

69 किग्रा गांजा किया बरामद

जिनके कब्जे से वैगनार कार व टवेरा कार में रखे चार बोरी में कुल 69 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग उड़ीसा से गांजा लेकर सोनभद्र, मीरजापुर व आसपास के जनपदों में भण्डारण कर आवश्यकता के अनुसार जगह-जगह सप्लाई करते हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

Also Read:  UP News: मुख्यमंत्री योगी ने कहा- दीर्घकालिक विकास को ध्यान में रखकर पूर्वांचल और बुंदेलखंड के नियोजित विकास पर करें फोकस…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox