होम / Misbehavior with Advocate in Women Police Station in Gorakhpur : अधिवक्ताओं ने  किया धरना- प्रदर्शन , महिला थानेदार लाइन हाजिर

Misbehavior with Advocate in Women Police Station in Gorakhpur : अधिवक्ताओं ने  किया धरना- प्रदर्शन , महिला थानेदार लाइन हाजिर

• LAST UPDATED : March 22, 2022

इंडिया न्यूज, गोरखपुर ।

Misbehavior with Advocate in Women Police Station in Gorakhpur : गोरखपुर में महिला थाना में अधिवक्ता आदित्य प्रताप सिंह के साथ दुर्व्यवहार के मामले में सोमवार को दीवानी कचहरी के अधिवक्ताओं ने अम्बेडकर चौक पर दो घंटे तक धरना- प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर विरोध दर्ज कराया। महिला थाना प्रभारी शशि प्रभा के लाइन हाजिर होने पर अधिवक्ताओं का प्रदर्शन समाप्त हुआ। इस दौरान पूरे क्षेत्र की सड़कें जाम रहीं। (Misbehavior with Advocate in Women Police Station in Gorakhpur)

 

महिला थाने में नोकझोंक  (Misbehavior with Advocate in Women Police Station in Gorakhpur)

अधिवक्ता आदित्य प्रताप सिंह व महिला थाना प्रभारी के बीच बीते बुधवार को महिला थाने में नोकझोंक हुई थी। अधिवक्ता इस घटना को लेकर महिला थाना प्रभारी शशि प्रभा से नाराज चल रहे थे। उन्होंने पहले अफसरों से मिलकर शिकायत की तैयारी की इसी के साथ महिला थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को प्रदर्शन की योजना बनाई थी।

राहगीरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा (Misbehavior with Advocate in Women Police Station in Gorakhpur)

सोमवार को करीब 11 बजे अधिवक्तओं ने अंबेडकर चौक पर धरना प्रदर्शन किया और मानव शृंखला बनाकर चौराहों को ठप कर दिया। सड़क जाम की सूचना पर एसपी सिटी सोनम कुमार अंबेडकर चौक पहुंचे और अधिवक्ताओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन बिना कार्रवाई के अधिवक्ता हटने के लिए तैयार नहीं थे। एसएसपी ने महिला थाना प्रभारी शशि प्रभा को लाइन हाजिर कर दिया जिसके बाद अधिवक्ताओं का प्रदर्शन समाप्त हुआ। दो घंटे तक चले जाम और प्रदर्शन से राहगीरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

(Misbehavior with Advocate in Women Police Station in Gorakhpur)

Also Read : Akhilesh said there was Rigging in the Election : अखिलेश बोले-चुनाव में हुई धांधली, बहस न हो इसलिए ‘कश्मीर फाइल्स’ आई

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox