होम / शरारतीतत्वों ने मंदिर में घुसकर कई देव प्रतिमाएं की खंडित Mischievous elements Broke the Idols of Goddess in Bareilly

शरारतीतत्वों ने मंदिर में घुसकर कई देव प्रतिमाएं की खंडित Mischievous elements Broke the Idols of Goddess in Bareilly

• LAST UPDATED : April 18, 2022

इंडिया न्यूज, बरेली : Mischievous elements Broke the Idols of Goddess in Bareilly बरेली के इज्जतनगर के भगवानपुर धीमरी का है। शरारतीतत्वों ने कई देव प्रत्मिाएं खंडित कर दी। आक्रोशित लोगों ने हंगामे के साथ ही मामले की जानकारी ट्वीट करके पुलिस को दी। पुलिस ने लोगों को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।

प्राचीन है काली मंदिर

Mischievous elements Broke the Idols of Goddess in Bareilly

इज्जतनगर के भगवानपुर धीमरी निवासी देवेंद्र सिंह ने इज्जतनगर पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया गया है कि गांव में काली माता का प्राचीन मंदिर है। यहां माता की प्रतिमा के साथ ही शिवलिंग, भगवान हनुमान समेत अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाएं है। शुक्रवार देर रात असामाजिक तत्वों ने मंदिर में घुसकर हनुमान जी की प्रतिमा को गिरा दिया और अन्य प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह जब मंदिर में पुजारी पहुंचे तो मामले की जानकारी हुई और आसपास के लोगों को घटना के बारे में बताया।

Also Read : पेंटिंग से कमाए 26 लाख, उसी ने अनन्या को दिलाया इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड्स आॅफ एक्सीलेंट अवार्ड Agra’s Ananya got international recognition

हिंदू संगठन हो गए एकजुट Mischievous elements Broke the Idols of Goddess in Bareilly

Mischievous elements Broke the Idols of Goddess in Bareilly

इसके बाद गांव में हिंदू संगठन एकजुट हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। इससे गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया। मंदिर के अंदर की फोटो व वीडियो ट्वीट करके पुलिस से शिकायत की गई। इस पर इज्जतनगर पुलिस गांव पहुंच गई। हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस ने कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इज्जतनगर इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया शरारतीतत्वों की तलाश में टीम लगाई गई है। जल्द ही दोषियों को पकड़कर कार्रवाई की जाएगी।

Also Read : खेती में नुकसान होने पर किसान ने की आत्महत्या, बहन की शादी के लिए लिया था कर्ज Farmer Hanged himself in Jhansi

Connect With Us : Twitter Facebook

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox