इंडिया न्यूज, कन्नौज : MLA Aseem became Minister from Sadar seat of Kannauj योगी सरकार (The Yogi government) ने सूबे में दोबारा सत्ता संभालने पर अपने चेहतों का खास ध्यान रखा। इसमें इत्र की नगरी की सदर विधानसभा सीट से सपा का किला ढहाने वाले पूर्व कमिश्नर असीम अरुण ( former commissioner Aseem Arun) को सरकार ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का तोहफा दिया है। असीम अरुण के राज्यमंत्री की शपथ लेते ही कन्नौज में जगह-जगह खुशियां मनाई गई।
सदर विधायक असीम अरुण के राज्यमंत्री बनते ही कन्नौज का वीआईपी रुतबा फिर से बढ़ गया है। असीम जिले के पांचवें राज्यमंत्री है। इससे पहले सदर विधान सभा से विधायक बिहारी लाल दोहरे 1985 में केबिनेट में स्वास्थ्य मंत्री रहे। 1993 में छिबरामऊ विधानसभा सीट से विधायक रामप्रकाश त्रिपाठी भाजपा-बसपा के गठबंधन वाली सरकार में राज्यमंत्री बने थे। इसके बाद 2012 में तिर्वा विधान सभा से विधायक विजय बहादुर पाल सपा सरकार में शिक्षा मंत्री रहे, जबकि 2017 में छिबरामऊ विधान सभा से विधायक चुनी गई अर्चना पांडेय को भी राज्यमंत्री पद से नवाजा जा चुका है।
असीम अरुण का तीन अक्तूबर 1970 को बदायूं जनपद में जन्म हुआ था। इस समय उनके पिता श्रीराम अरुण बदायूं के पुलिस कप्तान थे। इसके बाद वह दो बार प्रदेश के डीजीपी भी रहे। असीम 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी है। विधायक बनने से पहले वह कानपुर के कमिश्नर थे। चुनाव की घोषणा के बाद बाद उन्होंने वीआरएस ले लिया था। बाद में चुनाव लड़े। वहीं असीम की बहन
रश्मि अरुण शमी मध्यप्रदेश में शिक्षा प्रमुख के पद पर तैनात हैं।
असीम अरुण हाथरस, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, आगरा, अलीगढ़, गोरखपुर, कानपुर और लखनऊ में पुलिस अधिकारी के पद पर तैनात रहे। लखनऊ में एटीएस में रहते हुए उन्होंने ठाकुरगंज इलाके में आतंकी सैफुल्ला को मार गिराया था। 2009 में उन्होंने अमेरिका पुलिस की तर्ज पर पहली बार अलीगढ़ में स्वाट टीम गठित की थी। अब राज्यमंत्री की जिम्मेदारी मिलने पर बेहतर कार्य कर इतिहास रचेंगे।
Connect With Us : Twitter Facebook