होम / Mock Drill to Find Bomb at Prayagraj Airport: प्रयागराज एयरपोर्ट पर हुआ बम मिलने का मॉक ड्रिल, नए साल पर एयरपोर्ट समेत कई जगहों पर सुरक्षा अधिकारी अलर्ट

Mock Drill to Find Bomb at Prayagraj Airport: प्रयागराज एयरपोर्ट पर हुआ बम मिलने का मॉक ड्रिल, नए साल पर एयरपोर्ट समेत कई जगहों पर सुरक्षा अधिकारी अलर्ट

• LAST UPDATED : December 31, 2021

इंडिया न्यूज, प्रयागराज:
Mock Drill to Find Bomb at Prayagraj Airport: शुक्रवार सुबह करीब दस बजे संगम नगरी प्रयागराज के बमरौली सिविल एयरपोर्ट (Bamrauli Civil Airport) पर बम की खबर से खलबली मच गई। आनन फानन में बम डिस्पोजल स्कवायड ने पहुंच कर चेकिंग शुरू की। यात्रियों को एयरपोर्ट से बाहर रोककर तलाशी शुरू हो गई। पुलिस अधिकारी और एयरपोर्ट के अफसर इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं दे रहे थे। उन्होंने बस यही बताया कि एयरपोर्ट पर तलाशी ली जा रही है। पुलिस बल को भी खबर देकर वहां बुलाया लिया गया।

काफी देर तलाशी अभियान के बाद बारह बजे तक साफ हो गया कि एयरपोर्ट पर कोई बम नहीं था बल्कि सुरक्षा और चौकसी को परखने के लिए यह मॉक ड्रिल थी। नए साल के चलते एयरपोर्ट समेत सभी महत्वपूर्ण जगहों पर सुरक्षा और सतर्कता बरती जा रही है। इसी कड़ी में बमरौली एयरपोर्ट (Bamrauli Civil Airport) बम मिलने के बाद लिए जाने वाले एक्शन को परखने के लिए यह मॉक ड्रिल किया गया था।

रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर भी चेकिंग Mock Drill to Find Bomb at Prayagraj Airport

नए साल के जश्न में किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए एयरपोर्ट समेत रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों तथा अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना किया जा रहा है और चौकसी को बढ़ा दिया गया है। होटलों तथा अन्य स्थानों पर ठहरे लोगों के बारे में पता किया जा रहा है। संदिग्ध व्यक्ति की आइडी चेक की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि एहतियात के तौर पर हर साल नए साल से पहले और दूसरे दिन चेकिंग अभियान चलाया जाता है। एयरपोर्ट समेत अन्य स्थलों पर सिक्योरिटी को और पुख्ता किया जाता है। शुक्रवार को बमरौली सिविल एयरपोर्ट पर तलाशी अभियान भी एहतियात के तौर पर किया गया मॉक ड्रिल ही था। वहां कोई बम नहीं मिला था न कोई खबर थी।

Read More: IT Raids at House of Pushpraj Jain Pumpi: कन्नौज के इत्र व्यापारी पुष्पराज जैन के घर इनकम टैक्स ने की छापेमारी, पीयूष जैन के घर मिले थे सुराग

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox