Money Laundering Case
इंडिया न्यूज यूपी/यूके, प्रयागराज: मुख्तार अंसारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने अपनी जांच तेज कर दी है। विधायक बेटे अब्बास अंसारी और साले सरजील रजा की गिरफ्तारी के बाद ईडी मुख्तार की बेनामी संपत्तियों पर कार्रवाई कर सकती है।
अब्बास और सरजील से पूछताछ में कई खुलासे
कस्टडी रिमांड के दौरान अब्बास अंसारी और सरजील से अब तक हुई पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए हैं। जानकारी मिली है कि ईडी की कार्रवाई के बाद करोड़ों रुपए दूसरों के नाम पर निवेश किए गए हैं। विकास कंस्ट्रक्शन समेत अन्य कंपनियों से बाहरी लोगों को रुपए दिए गए हैं।
मुख्तार की बेनामी संपत्तियों पर ईडी कर रही कार्रवाई की तैयारी
अब ईडी की नजर उन लोगों पर है, जिनके नाम निवेश किए गए हैं और जिन्हें रुपए दिए गए हैं। ईडी इसे मुख्तार अंसारी की बेनामी संपत्ति मानते हुए कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। ईडी मुख्तार अंसारी की अवैध संपत्तियों की तलाश में जुट गई है। ईडी ने अब तक मुख्तार अंसारी के परिवार के दो दर्जन से अधिक बैंक खातों को खंगाला है।
ईडी ने की बैंक खातों की जांच
जानकारी के मुताबिक करोड़ों रुपए दूसरे लोगों को दिए गए हैं। जिनके खातों में रुपए ट्रांसफर किए गए हैं ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं ईडी का मानना है कि मुख्तार के गुर्गों पास जो संपत्तियां हैं, वह मुख्तार की बेनामी संपत्तियां हैं।
ईडी साक्ष्य एकत्र कर ऐसी बेनामी संपत्तियों को अटैच करने की तैयारी कर रही है। ईडी ने आगाज कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक और मुख्तार के ससुर जमशेद रजा को समन भेजा है. ईडी मुख्तार के ससुर जमशेद रजा को बयान दर्ज करने के लिए बुला सकती है।
ईडी के रेडा र पर बीएसपी के दो सांसद
जानकारी के मुताबिक ईडी के रेडार पर आ रहे दोनों सांसद अंसारी के परिवार के ही हैं। ईडी जल्दी ही नोटिस जारी कर दोनों सांसदों से पूछताछ कर सकती है। विधायक अब्बास अंसारी और सरजील रजा से हुई पूछताछ के बाद ईडी की टीम अब दोनों सांसदों का बयान दर्ज करने की तैयारी में जुटी है। गाजीपुर से सांसद और मुख्तार के बड़े भाई अफजाल अंसारी का बयान ईडी इसी साल मई महीने में पहले भी दर्ज कर चुकी है।
अफजाल अंसारी से ईडी कर सकती है पूछताछ
ईडी के समन के बाद अफजाल अंसारी ने इसी साल 9 मई को प्रयागराज पहुंचकर ईडी दफ्तर में अपना बयान दर्ज कराया था। ईडी अब अफ़ज़ाल अंसारी को एक बार फिर से समन जारी कर उन्हें पूछताछ के लिए तलब करने की तैयारी में है। अब तक की जांच में सामने आया है कि सांसद अफजाल अंसारी ही मुख्तार, उसके बेटों व ससुराल के लोगों के अवैध कारोबार को सियासी तौर पर संरक्षण दिलाते थे। जांच में सहयोग न करने के आधार पर ईडी की टीम सांसद अफजाल अंसारी की गिरफ्तारी भी कर सकती है।